भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, बेहद कमजोर दिख रहा बॉलिंग अटैक

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, बेहद कमजोर दिख रहा बॉलिंग अटैक


England Playing 11 Vs India 1st Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जानें पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

बॉलिंग ऑलराउंडर जैमी ओवरटन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुना गया है. वह तीन साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलेंगे. जैकब बैथेल और क्रिस वोक्स भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम में चुने गए हैं. जोस बटलर को टीम में नहीं चुना गया है. 

स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं. बताया जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह 

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बेन डकेट और जैक क्रॉली पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. इसके बाद तीन नंबर पर ओली पोप खेलते दिखेंगे. चार नंबर पर जो रूट का खेलना भी तय है. फिर पांच नंबर पर युवा हैरी ब्रूक नजर आ सकते हैं. छह नंबर पर कप्तान बेन स्टोक्स खेलेंगे. फिर सात नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ एक्शन में दिखेंगे. एकमात्र स्पिनर शोएब बशीर होंगे. फिर तीन तेज गेंदबाज. इसमें क्रिस वोक्स, जोश टंग और सैम कुक एक्शन में दिख सकते हैं.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन  स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, शोएब बशीर, जोश टंग और सैम कुक/जैमी ओवरटन/ब्रायडन कार्से.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड- बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *