Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ के बाद दिल्ली पहुंचेंगे CM सिद्धारमैया, कांग्रेस आलाकमान संग

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ के बाद दिल्ली पहुंचेंगे CM सिद्धारमैया, कांग्रेस आलाकमान संग


Bengaluru stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बीते दिनों हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए. इसी को लेकर अब कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को तलब किया है. 

सीएम सिद्धारमैया मंगलवार (10 जून, 2025) सुबह 11 बजे 10 जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली में हैं और वह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं.

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार एक सरकारी कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं. ऐसे में राहुल गांधी से मुलाकात के लिए उनका दिल्ली प्रवास बढ़ाने की संभावना है. इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दिल्ली के लिए उड़ान भरने की बात कही जा रही है. 

‘मेरा क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है’ 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार (8 जून, 2025) को भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा था कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है. मैसूर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी जो क्रिकेट स्टेडियम में हुई. 

तत्कालीन बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद को बलि का बकरा बनाए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अकेले आयुक्त को निलंबित नहीं किया गया है, अन्य 5 अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा खुफिया प्रमुख को भी बदल दिया गया है.

उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक सचिव के गोविंदरा को हटा दिया गया है. हमने कई कदम उठाए हैं, अकेले पुलिस कमिश्नर पर कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने भगदड़ हुई थी, जहां आरसीबी टीम के आईपीएल जीतने पर आयोजित जश्न में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे.

ये भी पढ़ें: 11 मई को शादी, 20 मई को शिलांग और 23 मई को मोबाइल ऑफ… राजा रघुवंशी के हनीमून से लेकर मर्डर तक की पूरी टाइमलाइन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *