‘जंग रुकी क्योंकि हमने…’, पाक के साथ भारत ने क्यों किया सीजफायर एस जयशंकर किया खुलासा

‘जंग रुकी क्योंकि हमने…’, पाक के साथ भारत ने क्यों किया सीजफायर एस जयशंकर किया खुलासा


S Jaishankar On Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा है. इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस सवाल का जवाब दिया है, भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर क्यों किया? 10 मई को हुए संघर्ष विराम के वास्तविक कारणों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान के 8 मुख्य हवाई ठिकानों पर हमला किया और इसी वजह से ये लड़ाई रुकी.

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पोलिटिको के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जयशंकर ने कहा, “10 तारीख को लड़ाई सिर्फ और सिर्फ एक कारण की वजह से रुकी, वो ये था कि हमने 10 की सुबह इन 8 पाकिस्तानी, मुख्य 8 पाकिस्तानी एयरफील्ड्स को हिट किया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया. और मेरी बात पर यकीन मत कीजिए, ये तस्वीरें गूगल पर उपलब्ध हैं. आप उन रनवे और हैंगरों को देख सकते हैं, जिन पर हमला हुआ है.”

एस. जयशंकर ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

जयशंकर ने आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता के बारे में एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं. अगर वे पाकिस्तान में अंदर तक हैं, तो हम पाकिस्तान में अंदर तक जाएंगे.”

ब्रुसेल्स की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा, “यह (पाकिस्तान) एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी के साधन के रूप में इस्तेमाल करने में बहुत डूबा हुआ है. यही पूरा मुद्दा है.” उनसे जब पूछा गया कि क्या वे परिस्थितियां अभी भी मौजूद हैं जिनके कारण दोनों देश युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे तो उन्होंने कहा, “अगर आप आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता को तनाव का सोर्स कहते हैं तो निश्चित रूप से ऐसा है.”

इंडियन एयरक्राफ्ट के डैमेज होने की रिपोर्ट पर क्या बोले जयशंकर?

युद्ध विराम के साथ-साथ सैन्य हमले में भारतीय जेट विमानों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट के बारे में जयशंकर ने कहा, “जहां तक ​​मेरा सवाल है, राफेल कितना प्रभावी था या सच कहूं तो अन्य सिस्टम कितनी प्रभावी थे, मेरे लिए इसका सबूत पाकिस्तानी पक्ष के नष्ट और अक्षम हवाई क्षेत्र हैं.”

ये भी पढ़ें: अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा… याल्दा हकीम के तीखे सवालों से ढेर हो गईं बिलावल भुट्टो की नेता, Video



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *