आजकल मोबाइल फोन सिर्फ बात करने का जरिया नहीं रह गया, बल्कि यह हमारी जेब में चलता-फिरता बैंक बन चुका है. खासकर जब बात क्रिप्टोकरेंसी की हो, तो हर चीज एक ऐप के जरिए होती है. लेकिन सावधान! अगर आप भी क्रिप्टो से जुड़े ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर कुछ ऐसे खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं, जो दिखने में तो भरोसेमंद लगते हैं, लेकिन असल में ये आपकी पूरी क्रिप्टो संपत्ति को चुपचाप साफ कर सकते हैं.
कैसे करते हैं ये ऐप्स धोखाधड़ी?
इन फर्जी ऐप्स को स्कैमर्स ने इस तरह डिजाइन किया है कि ये असली क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स जैसे ही दिखते हैं. नाम, आइकन और इंटरफेस सब कुछ हूबहू असली ऐप जैसा. जब कोई यूजर इन्हें इंस्टॉल करता है, तो ये ऐप उसे एक फर्जी वेबसाइट पर भेजते हैं, जहां यूजर से उसका वॉलेट रिकवरी फ्रेज यानी सीक्रेट कोड मांगा जाता है.
बस यहीं से शुरू होता है खेल. जैसे ही आप अपना कोड डालते हैं, स्कैमर्स आपके वॉलेट की पूरी जानकारी पा लेते हैं और आपकी क्रिप्टोकरेंसी उड़ जाती है.
कौन-कौन से ऐप्स हैं लिस्ट में?
इन खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जो सुनने में असली लगते हैं. जैसे:
- Pancake Swap
- Suiet Wallet
- Raydium
- Hyperliquid
- SushiSwap
- BullX Crypto
- OpenOcean Exchange
- Meteora Exchange
- Harvest Finance Blog
ध्यान दें कि इनमें से कई नाम दोहराए गए हैं, यानी ये अलग-अलग वर्जन में मौजूद हो सकते हैं.
अगर फोन में पहले से इंस्टॉल है तो क्या करें?
1. सबसे पहले उन ऐप्स को तुरंत डिलीट करें जिन्हें आप पहचान नहीं पा रहे या जो संदिग्ध लग रहे हैं.
2. फोन की सेटिंग में जाएं, फिर “Apps” सेक्शन में जाकर ऐप सिलेक्ट करें और “Uninstall” पर टैप करें.
3. अगर ऐप डिलीट नहीं हो रहा, तो Settings > Security > Device Admin Apps में जाकर उस ऐप का एक्सेस बंद करें, फिर दोबारा अनइंस्टॉल करने की कोशिश करें.
4. अगर आपने गलती से रिकवरी फ्रेज कहीं डाला है, तो अपना वॉलेट तुरंत रीसेट करें और नए सिक्योर फ्रेज जनरेट करें.
कैसे बचें इन स्कैम्स से?
- ऐप्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या भरोसेमंद सोर्स से ही डाउनलोड करें.
- हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन रखें.
- अपने क्रिप्टो वॉलेट की एक्टिविटी को समय-समय पर चेक करते रहें.
- किसी भी ऐप पर अपना रिकवरी फ्रेज शेयर न करें, चाहे वह ऐप कितना भी असली क्यों न लगे.
टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, फ्रॉड के तरीके भी उतने ही स्मार्ट हो गए हैं. अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो आप अपने डिजिटल पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं. याद रखें, एक गलत क्लिक आपकी मेहनत की कमाई को चुटकियों में खत्म कर सकता है.
—
अगर आप चाहें तो इस आर्टिकल को PDF, सोशल मीडिया पोस्ट या ब्लॉग फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ.