Telangana Chemical Factory Fire Accident: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ फायर सर्विसेज वाई. नागी रेड्डी ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि 10 घंटे बाद भी बचावकर्मी अंदर फंसे कर्मचारियों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई कर्मचारी बेहतर हालत में नहीं मिला, उन्हें चार शव ही मिले जिन्हें अस्पताल भेजा गया.
उन्होंने कहा कि घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है, लेकिन अभी भी फैक्ट्री के अंदर कुछ और कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव कार्य जारी रखा गया है. उन्होंने कहा कि घटना का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा.
फायर सर्विसेज के डीजी ने दी घटना की जानकारी
मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद राहत और बचाव कार्यों को जारी रखने के सवाल पर डीजी फायर सर्विसेज नागी रेड्डी ने स्पष्ट किया कि बारिश के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन बिना रुके चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मिलकर लगातार काम कर रही हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके.
कर्मचारियों के बारे में जानकारी न मिलने से परिजन गुस्से में
सूत्रों के अनुसार, अब तक अंदर 30 से ज्यादा कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है. कर्मचारियों के परिजन गुस्से से भरे हुए हैं. उनका कहना है कि उनके परिवार के लोग सुबह में काम पर आए और कुछ देर में ही घटना की सूचना मिली, लेकिन 10 घंटे बाद भी उनकी कोई जानकारी नहीं है.
कर्मचारियों के परिजन अपने-अपने परिवार के सदस्यों के वापस आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. गुस्साए परिजन अपने परिवार के सदस्यों की पहचान करने के लिए अंदर जाना चाहते हैं. लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही है. न ही फैक्ट्री से निकलने वाले शव के बारे में कुछ बता रही है, जिससे कि उनकी पहचान की जा सके.
परिजनों के सवालों पर प्रशासन ने दिया जवाब
फैक्ट्री कर्मचारियों के उठाए जा रहे सवालों पर प्रशासन ने कहा कि क्योंकि यह केमिकल फैक्ट्री है, इसके परिसर में केमिकल रिएक्शन मौजूद है, जिसके कारण किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. बिना सुरक्षा के अंदर जाना हानिकारक हो सकता है.
घटना के बाद औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर फिर से उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में केमिकल लीक या शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका हुआ हो सकता है, लेकिन अधिकारियों ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के समय फैक्ट्री में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे. मृतकों में ज्यादातर मजदूर और तकनीकी स्टाफ शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी केमिकल फैक्ट्रियों की सुरक्षा जांच करने का किया फैसला
राज्य सरकार ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश देते हुए अधिकारियों से तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना ने तेलंगाना में औद्योगिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं, जिसके बाद सरकार ने राज्यभर में सभी केमिकल फैक्ट्रियों की सुरक्षा जांच करने का फैसला किया है.
यह भी पढे़ंः भारत ने तैयार की 8000 km की रेंज वाली हाइपरसोनिक मिसाइल K-6, जल्द होगा टेस्ट