भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटी हुई है. इस सीरीज में कुछ बड़े नाम नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वे इस समय अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उन्हीं में से एक नाम है स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का, जो इस समय टीम से बाहर हैं और फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनकी मां उन्हें सिर्फ दो गेंदों में ही आउट कर देती हैं. श्रेयस को आउट करने के बाद उनकी मां खुश होकर सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं और यही पल फैंस के बीच वायरल हो गया है.
इंग्लैंड सीरीज में नहीं हैं श्रेयस, कर रहे हैं फैमिली टाइम एंजॉय
श्रेयस अय्यर इस समय इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. अय्यर को इस टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया, जिस पर उस समय काफी सवाल उठे थे.
Shreyas Iyer’s Mother bowling to Shreyas & the way she celebrating was priceless. 🥹
– VIDEO OF THE DAY. ❤️pic.twitter.com/suv73E7jxI
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 30, 2025
हालांकि अब वह चर्चा थम चुकी है और अय्यर आराम के मूड में हैं. वह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं और घर पर ही मस्ती करते नजर आए. वायरल वीडियो भी उसी दौरान शूट किया गया है, जिसमें वह अपनी मां के साथ बैट-बॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं.
आईपीएल में फाइनल तक पहुंचे लेकिन चूक गई ट्रॉफी
श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था, जबकि पिछले सीजन में ही उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया था. इस बार उन्हें पंजाब फ्रेंचाइजी ने खरीदा और टीम की कप्तानी भी सौंपी. अय्यर ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन आरसीबी ने पंजाब को फाइनल में करारी शिकस्त दी और अय्यर की टीम खिताब से चूक गई.
हालांकि ट्रॉफी न सही, लेकिन अय्यर की लीडरशिप ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. आईपीएल के बाद से वह क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.