Reuters X Account Blocked in India: शनिवार (5 जुलाई, 2025) को इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी Reuters का आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया. हालांकि, इस ब्लॉकिंग को लेकर सरकार या एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई यूजर्स ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.
शनिवार देर शाम से Reuters का X हैंडल भारत में एक्सेस नहीं हो पा रहा था. हैंडल पर Reuters has been withheld in IN in response to a legal demand (कानूनी मांग के जवाब में भारत में यह हैंडल रोका गया है) का मैसेज दिख रहा था. इसके कुछ समय बाद Reuters World का X अकाउंट भी भारत में ब्लॉक हो गया. हालांकि, ब्लॉकिंग के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
किन अकाउंट्स पर नहीं पड़ा असर?
Reuters Tech News, Reuters Fact Check, Reuters Pictures, Reuters Asia और Reuters China जैसे दूसरे X अकाउंट्स अभी भी भारत में उपलब्ध हैं और एक्सेस किए जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे देश की सुरक्षा और सूचना नियंत्रण के लिहाज से जरूरी कदम बता रहे हैं तो कुछ इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक मान रहे हैं.
क्या कहती हैं X की गाइडलाइंस?
X की गाइडलाइंस के अनुसार, किसी भी हैंडल या कंटेंट को स्थानीय कानूनों और वैध कानूनी मांग (जैसे कोर्ट का आदेश) के आधार पर ब्लॉक किया जा सकता है. यह रिपोर्ट विशेष सपोर्ट चैनल्स के माध्यम से दाखिल की जाती है.
इन चैनल्स पर भी लगा बैन
ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) के बाद अब तुर्की के सरकारी चैनल TRT World और चीन के सरकारी अखबार Global Times के X (पहले ट्विटर) अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. फिलहाल भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है.
ये भी पढ़ें-
2028 का अमेरिकी चुनाव लड़ेगी America Party? ट्रंप से विवाद के बीच एलन मस्क ने दे दिया बड़ा हिंट