चुनाव आयोग संग ओवैसी की मीटिंग, जानें क्यों हुई बैठक, क्या हुई बात

चुनाव आयोग संग ओवैसी की मीटिंग, जानें क्यों हुई बैठक, क्या हुई बात


AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: निर्वाचन सदन में सोमवार (7 जुलाई 2025) को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया. इस बैठक में पार्टी ने निर्वाचन प्रक्रिया और अन्य संबंधित मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए.

यह मुलाकात निर्वाचन आयोग के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श का हिस्सा है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और समावेशी बनाया जा सके. ओवैसी ने अपने सुझावों में मतदाता जागरूकता, चुनावी सुधार और तकनीकी प्रगति पर जोर दिया. उन्होंने विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लिए मतदान प्रक्रिया को और सुलभ बनाने की बात कही.

AIMIM के सुझावों को ध्यान से सुना

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने AIMIM के सुझावों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि इन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो. डॉ. विवेक जोशी ने भी इस बात पर जोर दिया कि सभी राजनीतिक दलों के सुझावों को शामिल कर एक बेहतर निर्वाचन प्रणाली विकसित की जाएगी.

निर्वाचन आयोग की पहल का हिस्सा

यह बैठक निर्वाचन आयोग की उस पहल का हिस्सा है, जिसमें वह विभिन्न दलों और हितधारकों के साथ मिलकर चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए काम कर रहा है. AIMIM ने इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग का वादा किया. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है, और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अन्य दलों के साथ भी ऐसी बैठकों का आयोजन करता रहेगा, ताकि सभी की आवाज सुनी जा सके और चुनाव प्रणाली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें.

ये भी पढ़ें: शराब पर बैन, बाहर रखवा लिए गए सांसदों-विधायकों के मोबाइल, BJP का प्रशिक्षण शिविर बना छावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *