‘भारत ने एक घंटे के अंदर ब्लॉक करने को कहा’, रॉयटर्स के अकाउंट ब्लॉक पर X ने खारिज किया सरकार क

‘भारत ने एक घंटे के अंदर ब्लॉक करने को कहा’, रॉयटर्स के अकाउंट ब्लॉक पर X ने खारिज किया सरकार क


Reuters X Handle Block: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की ग्लोबल अफेयर्स टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर दावा किया कि 3 जुलाई 2025 को भारत सरकार ने X को 2,355 अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करने का आदेश दिया था जिसमें अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के दो X अकाउंट @Reuters और @ReutersWorld शामिल थे.

‘एक घंटे के भीतर अकाउंट्स को ब्लॉक करने को कहा गया’

एक्स की ग्लोबल अफेयर्स टीम के मुताबिक भारत सरकार ने रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश भारत के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत जारी किया था और इसका पालन न करने पर सजा का खतरा था. एक्स के मुताबिक भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने एक घंटे के भीतर इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग की थी और वो भी बिना किसी ठोस कारण या औपचारिक स्पष्टीकरण के ऐसा करने के लिए कहा गया.

‘विरोध के बाद भारत ने अनब्लॉक करने का अनुरोध किया’

रॉयटर्स के X एकाउंट्स को ब्लॉक करने का मामला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत सरकार ने रॉयटर्स के X अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया था और ब्लॉकिंग किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से हुई थी. ग्लोबल अफेयर्स टीम ने यह भी कहा कि जनता के विरोध के बाद भारत सरकार ने एक्स से वैश्विक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के दोनों अकाउंट @Reuters और @ReutersWorld को अनब्लॉक करने का अनुरोध किया जिसके बाद एक्स ने इन्हें फिर से भारत में अनब्लॉक कर दिया.

एक्स ने भारतीय यूजर्स को कोर्ट जाने की सलाह दी

एक्स की ग्लोबल अफेयर्स टीम ने लिखा कि वह भारत में प्रेस की आजादी को प्रभावित कर रहे इस तरह के ब्लॉकिंग आदेशों से चिंतित है और सभी कानूनी विकल्पों की पड़ताल कर रहा है. X ने भारत में भी रहने वाले यूजर्स जिसके खिलाफ ब्लॉकिंग के आदेश दिए गए हैं उनसे अपील की है कि वे इन ब्लॉकिंग आदेशों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करें और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएं.

ये भी पढ़ें : ट्रंप को नोबेल प्राइज देने की बात पर भड़के ओवैसी, आसिम मुनीर और नेतन्याहू पर निकाला गुस्सा, कहा – ‘भगौड़ा…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *