अरब देशों से आया रुपया, 100 करोड़ के डार्क सीक्रेट्स खंगाल रही ED, छांगुर बाबा पर शिकंजा टाइट

अरब देशों से आया रुपया, 100 करोड़ के डार्क सीक्रेट्स खंगाल रही ED, छांगुर बाबा पर शिकंजा टाइट


Changur Baba Case: छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसके सहयोगियों पर ED ने शिकंजा कसा है. ED छांगुर बाबा और उसके करीबियों की अकूत संपत्ति को खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि ED के टारगेट पर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति है. इसके संबंध में संपत्ति से जुड़े तमाम दस्तावेजों को ED इकट्ठा कर रही है. इस बीच शुरुआती तफ्तीश में छांगुर बाबा के 40 अकाउंट की जानकारी मिली. ये सभी अकाउंट छांगुर बाबा ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाई गई 40 संस्थाओं के नाम पर खोले हुए हैं.

इनमें से करीब 6 ओवरसीज बैंको में अकाउंट होने की जानकारी मिली है. सूत्रो के मुताबिक, अरब देशों से छांगुर बाबा के अकाउंट में करोड़ो रुपये आए है. इसी पैसे से छांगुर बाबा ने उत्तर प्रदेश समेत नागपुर और पुणे में भी जमीन खरीदी जिनका पूरा ब्योरा एजेंसी निकाल रही है.

ED जल्द छांगुर बाबा उर्फ की तमाम संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है. बाबा ने लाखों रुपये में विदेशी नसल के घोड़े और कुत्ते भी पाल रखे थे. इनकी खरीद भी ED की जांच के दायरे में है. उधर यूपी ATS छंगुर बाबा और नसरीन नीतू समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी में है. जैसे ही ये एक्ट लागू होगा, बाबा और नसीरीन की सारी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी. जांच में ये बात सामने आई है कि पुणे और नागपुर में जमीन के कई सौदे किए गए है. इसलिए ATS इन्हें इन शहरों में भी ले जा सकती है ताकि जमीन खरीद और पैसों के लेन-देन की जांच हो सके

छांगुर बाबा को मिली 100 करोड़ से ज्यादा की रकम

ATS को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि छांगुर बाबा को विदेशों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी. इस पैसे का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए और संपत्तियां खरीदने में किया गया. जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा ने पुणे के लोनावला में 16 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी है. इसके अलावा, वो एक पूरा प्रॉपर्टी का कारोबार भी चला रहा था, जिसमें विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: देशभर में होगा वोटर लिस्ट का रिवीजन’, चुनाव आयोग का SC में बड़ा बयान, जानें क्या क्या हुआ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *