क्या है लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड, किसे मिलती है इस बोर्ड पर जगह? बोर्ड पर क्यों नहीं है सचिन का नाम

क्या है लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड, किसे मिलती है इस बोर्ड पर जगह? बोर्ड पर क्यों नहीं है सचिन का नाम


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. लॉर्ड्स को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहा जाता है, इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने का सपना लगभग हर क्रिकेटर देखता है. इस मैदान की एक खास बात है-  वहां का ऑनर्स बोर्ड. इस बोर्ड पर उन खिलाड़ियों के नाम लिखे जाते हैं, जिन्होंने इस मैदान पर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो. ऐसे में सवाल ये है कि 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस बोर्ड पर क्यों नही है.

ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज होने के लिए बल्लेबाज को लॉर्ड्स के मैच में सेंचुरी (100 रन या उससे ज्यादा) बनानी होती है, और गेंदबाज को एक पारी में (5 विकेट हॉल) पांच या मैच में 10 विकेट लेने होते हैं. यानी, ये बोर्ड सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का नाम सजाता है जिन्होंने लॉर्ड्स पर कमाल का प्रदर्शन किया हो.

लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी शतक नहीं लगा पाए सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में सैकड़ों रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में वनडे और टेस्ट को मिलाकर 100 शतक लगाए हैं. लेकिन वो लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी शतक नहीं लगा पाए. यही वजह रही कि उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नहीं है. सचिन ने लॉर्ड्स के मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 37 रनों की रही है. वहीं सचिन ने लॉर्ड्स के मैदान पर तीन वनडे मैच खेले. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 30 रनों की रही.

गिने चुने भारतीय खिलाड़ियों का है लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर नाम

लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर भारत के गिने चुने खिलाड़ियों का ही नाम है. वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल का टेस्ट बल्लेबाज ऑनर्स बोर्ड पर नाम है.

वहीं मोहम्मद निस्सर, अमर सिंह, एन अमरनाथ, विनू मांकड़, आरबी देसाई, बीएस चंद्रशेखर, बीएस बेदी, कपिल देव, चेतन शर्मा, बीएसके प्रसाद, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का टेस्ट बॉलर्स ऑनर्स बोर्ड पर नाम है.

यह भी पढ़ें- जो रूट का भारत के खिलाफ 11वां शतक, लेकिन इस मामले में अब भी सचिन तेंदुलकर से बहुत पीछे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *