भारत के केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया, जिस पर यमनी नागरिक की हत्या का आरोप है, उसके परिवार को निमिषा के परिजनों की ओर से ब्लड मनी के तौर पर 10 लाख डॉलर (करीब 8.6 करोड़ रुपये) देने की पेशकश की गई है.
सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल से जुड़े एक कार्यकर्ता ने कहा कि भारतीय नर्स की मौत की सजा से बचने के लिए यही एकमात्र आखिरी उम्मीद है कि मृतक यमनी नागरिक के परिवार की ओर से हत्या की आरोपी निमिषा को माफ कर दे, जिसे अगले हफ्ते बुधवार (16 जुलाई, 2025) को फांसी दी जाने वाली है. काउंसिल से जुड़े कार्यकर्ता ने कहा निमिषा जेल में एक मेडिकल प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रही है और अपने साथ कैदियों की चिकित्सीय मदद कर रही है.
किस वजह से निमिषा प्रिया को हुई सजा
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया साल 2008 में अपने माता-पिता को आर्थिक सहायता देने के मकसद से यमन काम करने गई थीं. यमन के कई अस्पतालों में काम करने के बाद निमिषा ने खुद का एक क्लिनिक शुरू किया. वहीं, यमन के कानून के तहत विदेशी नागरिकों को व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थानीय साझेदार की आवश्यकता होती है, इसके लिए 37 साल की निमिषा ने एक यमनी व्यक्ति तलाल अब्दो मेहदी के साथ साझेदारी की, लेकिन वह व्यक्ति लगातार निमिषा को परेशान करने लगा था.
मेहदी को बेहोश करने के लिए निमिषा ने दिया था इंजेक्शन, हो गई मौत
मेहदी ने निमिषा प्रिया का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था और इसके बाद 2017 में निमिषा ने मेहदी को बेहोश करने के इरादे से उसे एक दवा का इंजेक्शन भी दिया, ताकि वह कुछ समय के लिए बेहोस हो जाए और वह अपना पासपोर्ट वापस ले सके. लेकिन, निमिषा के दिए इंजेक्शन से मेहदी की मौत हो गई और निमिषा को देश छोड़ने की कोशिश करते हुए यमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
काउंसिल से जुड़े कार्यकर्ता ने दी जानकारी
वहीं, सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के जुड़े कार्यकर्ता बाबू जॉन ने एनडीटीवी से कहा, “इस मामले में अब स्थिति ऐसी है कि निमिषा के परिवार की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर सैमुएल जेरोम, जो इस समय यमन की राजधानी सना में हैं, हमारी ओर से बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं. हमें इस समझौते पर पहुंचने में कई महीने लगे और हमने निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए एक मिलियन डॉलर की पेशकश की है. यमनी शख्स के परिवार ने अभी तक इस समझौते को लेकर सकारात्मक या नकारात्मक किसी तरह का जवाब नहीं दिया है. अगर उनका परिवार हां कहता है और निमिषा को माफ करने के लिए तैयार होता है तो हम तुरंत रकम इकट्ठा करेंगे और उन्हें रकम सौंप देंगे.”
यह भी पढ़ेंः क्या है ब्लड मनी, जिससे बच सकती है निमिषा प्रिया जान? जानें क्या कहता है यमन का शरिया कानून