Clean Yamuna: स्वच्छ यमुना के लिए दिल्ली को मिला मास्टर प्लान, अमित शाह ने ले लिया बड़ा फैसला

Clean Yamuna: स्वच्छ यमुना के लिए दिल्ली को मिला मास्टर प्लान, अमित शाह ने ले लिया बड़ा फैसला


देश के गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को गृहमंत्रालय में यमुना की सफाई पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, देश के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, देश के शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के मुख्य सचिव और केंद्र सरकार के मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

यमुना की सफाई पर हुई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को आदेश दिया कि वह यमुना नदी के पानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक्शन मोड में काम करें और दिल्ली में जिन फैक्ट्रियों से यमुना में प्रदूषण जा रहा है, उसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं.

पड़ोसी राज्यों को भी मिलकर करनी होगी सफाई

बैठक में देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली के अलावा बाकी पड़ोसी राज्यों से भी यमुना में केमिकल युक्त कचरा आ रहा है, ऐसे में दिल्ली के सभी पड़ोसी राज्यों को भी मिलकर यमुना की सफाई के लिए काम करना चाहिए.

बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) को सुधारने का प्रस्ताव

बैठक के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया की कि सरकार यमुना में जाने वाले नजफगढ़ नाले और शाहदरा नाले में बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) को सुधारने के लिए एक्शन मोड में काम करे. साथ ही इन नालों का ड्रोन सर्वे भी करे, जिससे वास्तविक स्थिति पता लग सके. बैठक में देश के जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे. 

ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए ना सिर्फ दिल्ली सरकार को सफाई के प्रयास बढ़ाने की जरूरत है, बल्कि यमुना की साफ सफाई ले लिए ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ (NMCG) का यमुना की सफाई पर बजट भी बढ़ाने की आवश्यकता है.

साल 2028 तक यमुना को साफ करने का लक्ष्य

दिल्ली में यमुना की सफाई की सबसे ज़्यादा जिम्मेदारी दिल्ली के 37 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) पर है, जिनकी अधिकतम क्षमता एक दिन में 764 MGD नाले के पानी को साफ करने की है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में STP की क्षमता बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए दिल्ली सरकार को लक्ष्य दिया है कि साल 2028 तक दिल्ली सरकार इसे 1500 एमजीडी तक बढ़ाए.

साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, तीनों राज्य जहां यमुना नदी बहती है, उन्हें यमुना की सफाई के लिए मिलकर काम करने की सलाह दी है. अमित शाह ने आदेश दिया कि जो भी पानी STP से यमुना में जाए, वो साफ हो और उसकी रोजाना जांच भी हो. इसके अलावा देश के गृहमंत्री ने आदेश दिया कि यमुना में गिरने वाले नालों के पानी को साफ करने वाले STP की जांच के लिए किसी तीसरी संस्था से ऑडिट करवाया जाए.

अवैध डेयरियों पर लगाम लगाने का आदेश

गृह मंत्री ने बैठक में कहा कि दिल्ली सरकार को दूध की डेयरियों और गौशालाओं से आने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के साथ मिलकर काम करना चाहिए. साथ ही राजधानी में अवैध डेयरियों पर लगाम लगाने का आदेश दिया. शाह ने यमुना में ई-फ्लो (पर्याप्त जल प्रवाह) बढ़ाने पर भी जोर दिया और कहा कि इसके लिए दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर समाधान निकाले, ताकि यमुना में दिल्ली में प्रवेश के समय पर्याप्त जल प्रवाह बना रहे. 

अवैध पानी की चोरी पर लगाई जाए लगाम

गृहमंत्री अमित शाह ने सुझाव दिया कि ओखला STP से निकला हुआ साफ पानी यमुना के डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जाए, जिससे नदी की जल गुणवत्ता में सुधार हो. गृह मंत्री ने दिल्ली में जल आपूर्ति की वास्तविक स्थिति जानने के लिए दिल्ली में एक विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिल्ली सरकार को दिए.

इससे हर घर तक जल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जा सके और दिल्ली में बोरवेल के माध्यम से अवैध पानी की चोरी एक बड़ी समस्या है, जिस पर दिल्ली जल बोर्ड को कार्य योजना बनाकर काम करने का आदेश दिया.

रिपोर्ट- शिवम मिश्रा

ये भी पढ़ें:- ‘दारुल उलूम देवबंद और इसके धार्मिक नेताओं को आतंकवादी दिखाया’, ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बोला जमीयत उलेमा-ए-हिंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *