इस भर्ती में ज्वाइंट डायरेक्टर के लिए 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर के लिए 8 पद और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए 71 पद शामिल हैं.

ज्वाइंट डायरेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार को सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस या इसके समकक्ष परीक्षा पास करनी चाहिए. इस पद पर चुने गए उम्मीदवार को हर महीने 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक वेतन मिलेगा.

डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए भी वही शैक्षिक योग्यता मांगी गई है यानी उम्मीदवार ने सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस या समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए. साथ ही आईएसटीएम (सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान) से प्रशिक्षण लिया होना भी जरूरी है. इस पद पर भी वेतनमान 15,600 से 39,100 रुपये मासिक निर्धारित किया गया है.

अन्य डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए भी वही योग्यता है – सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इस पद के लिए मासिक वेतन 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तय किया गया है.

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें. दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क (अगर कोई हो) जमा करें. अंत में फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
Published at : 12 Jul 2025 06:56 AM (IST)