अमेरिका और इजरायल के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नोबल प्राइज के लिए भेजा है, लेकिन इस बीच ट्रंप मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल नहीं चाहता है कि अमेरिका अपना फाइटर जेट F-35 तुर्किए को बेचे. उसने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल तुर्किए बड़ा प्लान बनाकर बैठा है. वह अपना रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पाकिस्तान को बेचने की फिराक में है, लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होगा. तुर्किए को S-400 को बेचने से पहले रूस की इजाजत लेनी होगी. वह इसे बेचकर अमेरिका का फाइटर जेट F-35 खरीदना चाहता है और इजरायल इसी बात से खफा है.
इजरायली अधिकारी ने ट्रंप से क्या की बात
‘डिफेंस सिक्योरिटी एशिया‘ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल का कहना है कि तुर्किए को F-35 का मिलना पूरे मिडिल ईस्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. एक इजरायली अधिकारी ने इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है. उसने ट्रंप से कहा है कि तुर्किए को F-35 देने न सिर्फ इजरायल कमजोर पड़ सकता है बल्कि मिडिल ईस्ट की एयर पॉवर बैलेंस भी गड़बड़ हो सकती है.
अपडेट जारी है…