‘मोदी के अलावा आतंकवाद को कोई नहीं…’, केरल से अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी!

‘मोदी के अलावा आतंकवाद को कोई नहीं…’, केरल से अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी!


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश समिति के नए कार्यालय मराजी भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने पार्टी का झंडा फहराने के बाद एक पौधा भी लगाया. अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केरल का विकास चाहते हैं तो भाजपा का सरकार में आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है. उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान का भी जिक्र किया.

अमित शाह ने आरोप लगाया कि एलडीएफ, यूडीएफ सरकारों ने केरल को राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए पनाहगाह बना दिया. उन्होंने कहा, अगर जनता केरल में बदलाव चाहती है, तो एलडीएफ या यूडीएफ इसे नहीं ला सकते, बदलाव लाने के लिए राजग और भाजपा को वोट देना होगा.उन्होंने कहा कि केरल के राजनीतिक गतिविधि से हम वाकिफ हैं. केरल में एनडीए की सरकार बनानी है. हमारे प्रधानमंत्री विकसित भारत बना रहे हैं.

आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने आतंकवाद और पाकिस्तान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अलावा कोई भी आतंकवाद को जवाब नहीं दे सकता है. हमारी सरकार ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को घुसकर मारा.” 

अमित शाह ने बताया भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी में अंतर 

अमित शाह ने कहा, ”भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को अन्य राजनीतिक दलों के सार्वजनिक सम्मेलन जितना ही बड़ा बना दिया है और यह केरल में भाजपा के भविष्य का प्रतीक है. अब हम विकसित केरल की कल्पना कर रहे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी दोनों ही कैडर बेस पार्टी हैं, लेकिन बीजेपी और उनमें ये अंतर है कि कम्युनिस्ट पार्टी सिर्फ कैडर का विकास करती है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *