Gold Prices: भारत में सोने की कीमतों में बीते दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 24 कैरेट सोने की कीमत 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गई है. यानी कि सोना अब अपने नए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से महज लगभग 2,000 रुपये दूर है. 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने की कीमतों में भी उछाल आया है. 14 जुलाई को ट्रंप के टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर पनप रही टेंशन के बीच सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. सोमवार तड़के, हाजिर सोना 3,370 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब पहुंच गया.
बाजार में ट्रेड डील को लेकर टेंशन
गुडरिटर्नस की रिपोर्ट के मुताबिक, LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, अमेरिका के ब्राजील और कनाडा पर टैरिफ लगाने का ट्रेड डील पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों का आकलन बाजार में शुरू हो चुका है. इससे पैदा हुई अनिश्चितता ने एक बार फिर से सोने के पक्ष में धारणा को बदल दिया है, खासकर मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के बाद कीमतों में हालिया गिरावट के बाद. सोने को 95,000-95,500 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 99,500 रुपये के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है.
14 जुलाई, 2025 को सोना 3,364.12 अमेरिकी डॉलर प्रति टन औंस पर पहुंच गया, जो पिछले दिन से 0.22 परसेंट अधिक है. ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, सोने के बेंचमार्क मार्केट पर नजर रखने वाले कॉन्ट्रैक्ट फॉर डिफरेंस (CFD) पर ट्रेडिंग के अनुसार, पिछले महीने सोने की कीमत में 0.59 परसेंट तक की गिरावट आई है, लेकिन कीमत अभी भी एक साल पहले के मुकाबले 38.87 परसेंट ज्यादा है.
ये भी पढ़ें:
पैसे रखें तैयार, सोने की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट; रिपोर्ट में हुआ खुलासा