आज शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ज्वेलरी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। Senco Gold, Titan, Kalyan Jewellers और Goldiam International जैसे स्टॉक्स में 6% तक उछाल दर्ज किया गया। फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद, कंपनियों के बिजनेस एक्सपेंशन प्लान्स और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा गोल्ड प्राइस में स्थिरता की भविष्यवाणी इस तेजी के प्रमुख कारण हैं। Senco Gold 5% की तेजी के साथ ₹380 के करीब ट्रेड करता दिखा, Kalyan Jewellers ₹600 के आस-पास बंद हुआ और Titan में भी 1% की बढ़त दर्ज की गई। Despite broader market weakness, jewelry stocks outperformed due to strong festive demand expectations, stable gold prices projected for late 2025, and expansion plans by key players. Watch this video for a detailed analysis on what’s driving this uptrend and whether it’s a good time to invest in jewelry stocks.