पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुए भारतीय दिग्गज, इरफान-यूसुफ पठान के बाद एक और भारतीय ने उठाया कदम

पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुए भारतीय दिग्गज, इरफान-यूसुफ पठान के बाद एक और भारतीय ने उठाया कदम


World Championship Of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच होना तय हुआ था, लेकिन अब इस मैच को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये मैच रद्द भी हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे की वजह ये है कि इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कैंसिल?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कैंसिल भी हो सकता है, लेकिन इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रेवस्पोर्ट्स ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान के बाद भारत के कई और दिग्गज खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक, भारतीय दिग्गजों के इस फैसले की वजह पहलगाम आतंकी हमला हो सकता है. हालांकि इस बारे में किसी क्रिकेटर ने कोई बात नहीं रखी है. अगर भारतीय चैंपियंस के और भी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर देते हैं तो भारत इस मैच से पीछे भी हट सकता है.

भारतीय टीम युवराज सिंह की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में गई है. वहीं पाकिस्तान टीम का कप्तान शाहिद अफरीदी को बनाया गया है, लेकिन पाकिस्तान के लिए पहले मैच में मोहम्मद हफीज ने कप्तानी की.

भारत चैंपियंस का स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, वरुण आरोन और विनय कुमार.

पाकिस्तान चैंपियंस का स्क्वाड

शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अब्दुल रज्जाक, वाहब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, सोहैब मकसूद और आमेर यामीन.

यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनेगी वेस्टइंडीज टीम, सोने से की गई है डिजाइन; कीमत उड़ा देगी होश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *