जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जार


जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार (20 जुलाई, 2025) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. दरअसल किश्तवाड़ के जंगली इलाके दच्छन और नागसेनी के बीच स्थित खानकू में पुलिस और भारतीय सेना ने तलाशी अभियान चलाया था, जिसके दौरान कुछ आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी को मद्देनजर रखते हुए यह अभियान चलाया गया था.

अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी की, जिसकी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की तरफ से भी फायरिंग हुई. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इलाके में और सुरक्षाबलों को भेजा गया है, जिससे आतंकियों को ढूंढकर उन्हें खत्म किया जा सके.

व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना ने किश्तवाड़ क्षेत्र के हदल गाल इलाके में एक अभियान शुरू किया. आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान अभी जारी है.’

सुरक्षा बल 10 ठिकानों की कर रहें तलाशी

बता दें कि शुक्रवार से काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट कश्मीर घाटी के चार जिलों में तलाशी अभियान चला रही है, जिसमें 10 ठिकानों की जांच हो रही है. खबरों के अनुसार सीमा पार से जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल्ला गाजी के स्लीपर सेल्स और नेटवर्क कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में एक्टिव हैं, जिसकी खोज के लिए सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान चला रहे हैं.

पहली भी इस इलाके में हो चुकी है फायरिंग

इससे पहले भी किश्तवाड़ जिले के कांजल मांडू क्षेत्र में 02 जुलाई 2025 को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था और इस दौरान उन्होंने ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ ऑपरेशन चलाया. सुबह करीब 8 बजे इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद फायरिंग रुक गई थी. 

ये भी पढ़ें:- ‘जांच से पहले निष्कर्ष न निकालें, AAIB पर रखें पूरा भरोसा’, एअर इंडिया हादसे पर बोले उड्डयन मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *