स्विट्जरलैंड में पढ़ाई करने के लिए अकाउंट में होने चाहिए इतने पैसे, वीजा के लिए पूछे जाते हैं ये

स्विट्जरलैंड में पढ़ाई करने के लिए अकाउंट में होने चाहिए इतने पैसे, वीजा के लिए पूछे जाते हैं ये


विदेश में पढ़ाई करने का सपना हर साल हजारों भारतीय छात्र देखते हैं, और अगर आपका सपना यूरोप के सबसे खूबसूरत और पढ़ाई के लिए मशहूर देश स्विट्जरलैंड में पढ़ाई करने का है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. स्विस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना जितना रोमांचक है, उतना ही जरूरी है उसकी वीजा  प्रक्रिया को समझना.

स्विट्जरलैंड में पढ़ाई के लिए सिर्फ एडमिशन मिलना ही काफी नहीं है, आपको अपने वीजा  इंटरव्यू में भी कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है. सबसे अहम बात है – बैंक बैलेंस.

बैंक खाते में होना चाहिए इतना पैसा

स्विट्जरलैंड का वीजा  तभी मिलेगा जब आप यह साबित कर सकें कि आपके पास पढ़ाई और रहने का पूरा खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसा है. स्विस वीजा  के लिए छात्र को अपने बैंक खाते में कम से कम CHF 21,000 से CHF 25,000 यानी लगभग 20 लाख से 23 लाख रुपये तक की राशि दिखानी होती है. ये पैसा यह साबित करता है कि आप स्विट्जरलैंड में पढ़ाई के दौरान बिना किसी आर्थिक परेशानी के रह सकते हैं.

अगर यह रकम अभिभावक या किसी स्पॉन्सर की ओर से दी जा रही है, तो उस व्यक्ति की इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट भी जरूरी होती है.

वीजा  इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं ये सवाल

स्विस स्टूडेंट वीजा  के लिए इंटरव्यू के दौरान वीजा  ऑफिसर कुछ ऐसे सवाल पूछता है जिससे वह यह समझ सके कि छात्र पढ़ाई के लिए गंभीर है और उसका इरादा सिर्फ पढ़ाई करना है, न कि कुछ और.

यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!  

यहां देखें कुछ संभावित सवाल:

  • आपने स्विट्जरलैंड को ही क्यों चुना?
  • आपकी चुनी गई यूनिवर्सिटी में खास क्या है?
  • आपने कौन सा कोर्स चुना और क्यों?
  • क्या आप कोर्स की फीस और रहने का खर्च उठा सकते हैं?
  • आपकी पढ़ाई पूरी होने के बाद क्या योजना है?
  • क्या आपने पहले कभी किसी अन्य देश की यात्रा की है?
  • इन सवालों के जवाब ईमानदारी और आत्मविश्वास से देना चाहिए. झूठ या तैयारी की कमी आपके वीजा  आवेदन को खारिज करा सकती है.
  • किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत
  • स्विट्जरलैंड का स्टूडेंट वीजा  पाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे:
  • वैध पासपोर्ट
  • एडमिशन लेटर
  • बैंक स्टेटमेंट
  • स्पॉन्सर लेटर (अगर लागू हो)
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्टडी प्लान या स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP)

आवेदन कैसे करें?

स्विस वीजा  के लिए आपको स्विट्जरलैंड एम्बेसी या वीएफएस के माध्यम से आवेदन करना होता है. इंटरव्यू से पहले सारे दस्तावेज जमा करने होते हैं और फीस का भुगतान करना होता है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, अब 21 जुलाई तक करें आवेदन

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *