Mohammed Siraj On Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा. इस मैच से पहले मोहम्मद सिराज ने कंफर्म कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए दिखेंगे. भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे है. इस नजरिए से बुमराह का इस मैच में खेलना काफी जरूरी भी बन जाता है.
चौथे टेस्ट में खेलेंगे बुमराह?
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की शुरुआत से ही तय हो गया था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए ये फैसला लिया गया था, ताकि वो एक बार फिर से इंजरी का शिकार न बन जाएं. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था. इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया, फिर लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी हुई.
इसके बाद उनके चौथे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ था, लेकिन अब सिराज ने कंफर्म कर दिया है कि बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने बताया कि, ‘जस्सी भाई तो खेलेंगे. हमारे समीकरण बदल रहे हैं, लेकिन हमें अच्छे एरियाज में बॉल डालने की जरूरत है. प्लान सिंपल है- अच्छे एरिया पर डालते रहो’.
आकाशदीप की इंजरी पर भी दिया अपडेट
अर्शदीप सिंह पहले ही चोटिल होकर चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके बाद खबर आई थी कि आकाशदीप भी चोट की वजह से चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. आकाशदीप को लेकर भी सिराज ने बड़ा अपडेट दिया. हालांकि सिराज ने ये नहीं बताया कि वो खेलेंगे या नहीं. लेकिन सिराज ने कहा, ‘आकाशदीप को ग्रोइन इंजरी है, उसने आज गेंदबाजी की, अब बाकी फिजियोज देखेंगे’.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इतिहास रचेंगे जसप्रीत बुमराह, तोड़ेंगे वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड