शेयर मार्केट के लिए शुभ रहा मंगलवार, 82527 पर उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 के पार

शेयर मार्केट के लिए शुभ रहा मंगलवार, 82527 पर उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 के पार


Stock Market Today: शेयर मार्केट की आज यानी कि मंगलवार 22 जुलाई, 2025 को शुरुआत अच्छी रही. बीएसई सेंसेक्स ने 327 अंकों की बढ़त दर्ज की. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327 अंक उछलकर 82527 पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला.

गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत

सुबह 8:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 56 अंक बढ़कर 25,183 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के हरे निशान पर खुलने का संकेत दे रहा था. आज कारोबार के दौरान निवेशकों की नजरें तिमाही आय के नतीजे, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों के साथ-साथ  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर भी टिकी रहेंगी.

कोर सेक्टर के प्रोडक्शन में सुधार 

डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इटर्नल ट्रेड (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जून में मामूली वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल के मुकाबले 1.7 परसेंट बढ़ा, जबकि मई में इसकी ग्रोथ 1.2 परसेंट थी. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

ये कंपनी एक शेयर पर दे रही फ्री में 2 बोनस शेयर, 2025 में डबल किया मुनाफा, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *