Double decker bus accident: ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक डबल डेकर बस एक लो ब्रिज से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की ऊपरी छत पूरी तरह से फट गई. हादसे के बाद बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
डोरबेल कैमरे में कैद हुआ हादसा
बस तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर ने सामने बने लो ब्रिज को नजरअंदाज कर दिया. जैसे ही बस पुल के नीचे से निकलने की कोशिश कर रही थी, उसकी ऊपरी छत जोरदार आवाज के साथ फटकर अलग हो गई. हादसे का पूरा दृश्य पास के एक घर में लगे डोरबेल कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक डबल डेकर बस लो ब्रिज से टकरा गई, जिससे बस की ऊपरी छत फट गई. हादसे में 15 लोग घायल हुए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. देखिए वायरल वीडियो. pic.twitter.com/EIh1LHMBKd
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 22, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बस का ऊपरी हिस्सा पुल से टकराते ही चीखने की आवाजों के बीच चकनाचूर हो जाता है. यह नजारा बेहद डरावना था. आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालने में जुट गए.
चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज करने से हुआ हादसा
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक ने चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर दिया था, जिस पर पुल की ऊंचाई साफ लिखी हुई थी. अधिकारियों ने कहा है कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें–
Video: बेटी को स्कूटी पर ले जा रही महिला के गले से छीनी चैन, घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल