PM Modi at AI Action Summit JD Vance : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यात्रा के लिए फ्रांस गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मंगलवार (11 फरवरी) को पेरिस में आयोजित ग्लोबल AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एआई एक्शन शिखर सम्मेलन पर अपना संबोधन भी दिया.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एआई के कारण रोजगार खत्म होने के बात पर भी अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इतिहास ने हमें दिखाया है कि टेक्नोलॉजी के कारण काम कभी खत्म नहीं होते हैं.” उन्होंने कहा, “समय के साथ नौकरियों की नेचर में बदलाव आता है और नए तरीके के जॉब बनते हैं.”
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी का किया समर्थन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने प्रधानमंत्री मोदी की कथन का समर्थन किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंसानों की जगह लेने पर विषय पर उनके विचारों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार की तारीफ करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि एआई किसी भी काम को आसान बनाने और इंसानों को ज्यादा प्रोडक्टिव बनाएगा, न कि यह इंसानों की जगह लेगा.
उन्होंने अपने तर्क पर जोर देते हुए कहा, ‘एआई कभी इंसानों की जगह नहीं लेगा और मुझे लगता है कि जब एआई इंडस्ट्री के कई नेता जब तकनीक के कारण कर्मचारियों को बदलने की बात करते हैं तो असल में वह इस प्वाइंट को भूल जाते हैं.’
पीएम मोदी ने भी इस चिंता पर अपने विचार साझा किए
इस दौरान पीएम मोदी ने भी इस चिंता पर अपने विचारों को शेयर किया. उन्होंने कहा, “हमें अपने लोगों को एआई से संचालित होने वाले भविष्य के लिए स्किलिंग और रि-स्किलिंग में इन्वेस्ट करने की जरूरत है.” उन्होंने आगे कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि एआई के हाई-एनर्जी इंटेनसिटी की जांच होनी चाहिए. इसके भविष्य में ग्रीन पावर की जरूरत होगी.”
उपराष्ट्रपति ने एआई के ज्यादा नियंत्रण को लेकर दी चेतावनी
वहीं, एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अधिक नियंत्रित करने को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “एआई सेक्टर पर अधिक नियंत्रण इसके बदलाव की क्षमता को आगे बढ़ने से पहले ही खत्म कर सकता है.” उन्होंने चीन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक अधिकारवादी शासन है जो एआई का इस्तेमाल अपने और अन्य देशों के नागरिकों पर अधिक नियंत्रण रखने के लिए करता है.
यह भी पढ़ेंः 400 बिलियन डॉलर से नीचे गिरी एलन मस्क की नेटवर्थ, क्या डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पड़ रहे भारी?