AI से अश्लील वीडियो बनाकर महिला को किया बदनाम, असम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

AI से अश्लील वीडियो बनाकर महिला को किया बदनाम, असम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


असम के तिनसुकिया जिले में एक महिला की तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिये अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार (13 जुलाई, 2025) को यह जानकारी दी.

डिब्रूगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) सिजल अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की ओर से शनिवार (12 जुलाई, 2025) को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि छेड़छाड़ की गई तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल उसे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

अश्लील फिल्मों के एक अभिनेता के साथ तस्वीर किया गया इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि पीड़िता अश्लील फिल्मों के एक अभिनेता के साथ कथित तस्वीरें सामने आने के बाद से पिछले कुछ सप्ताह से सुर्खियों में थी. अग्रवाल ने बताया, ‘हमें कल यानि शनिवार को एक शिकायत मिली कि पीड़िता की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई और कृत्रिम मेधा (एआई) से तैयार की गई उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं.

इसके साथ ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पेज का संदर्भ भी दिया गया था और जब हमने पेज के मालिक की पहचान खोजी तो हमें एक फोन नंबर मिला, जिससे हमने आरोपी का पता लगाया.’ उन्होंने बताया, ‘आरोपी ने कृत्रिम मेधा (एआई) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पीड़िता की तस्वीर से कई अश्लील सामग्री बनायी. पीड़िता और आरोपी पुराने परिचित हैं और उसने निजी कारणों से ऐसा किया.’

उत्पीड़न के मकसद से किया ये काम

अधिकारी ने बताया कि पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर आरोपी को शनिवार रात तिनसुकिया से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने शुरू में उत्पीड़न के मकसद से यह कृत्य किया था, लेकिन बाद में उसने अश्लील सामग्री से पैसा कमाना शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया, “आरोपी ने जो सामग्री पोस्ट की थी, उसका एक ‘सब्सक्रिप्शन लिंक’ था और उसे देखने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते थे. आरोपी ने इसके जरिये लगभग 10 लाख रुपये कमाए. लालच में आकर वह अपराध करता रहा, हालांकि शुरू में उसने ऐसा महिला को परेशान करने के लिए किया था.’

डिजिटल सबूतों की जांच के बाद होगी कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि डिजिटल सबूतों की जांच के लिए कई एजेंसियां मामले में शामिल होंगी. पुलिस ने आरोपी से लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और अन्य सामान जब्त किया है. अग्रवाल ने लोगों से ऑनलाइन सामग्री देखते समय सावधानी बरतने और सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी बारीकी से जांच करने का भी निवेदन किया.

ये भी पढ़ें:- ‘पायलट को दोषी ठहराना बंद करें’, अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर क्या बोले पूर्व AREB चीफ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *