AI Action Summit: PM मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति से की मुलाकात, दी जीत की बधाई

AI Action Summit: PM मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति से की मुलाकात, दी जीत की बधाई


AI Action Summit: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंचे हैं. इस समिट में भारत के अलावा अमेरिका और दुनिया भर से नेता आए हैं. वर्ल्ड लीडर के लिए आयोजित डिनर में पीएम मोदी ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति से मुलाकात की.

पीएम मोदी पेरिस के बाद अमेरिका के दौरे पर भी जाएंगे. पेरिस में ट्रंप सरकार के नेता से पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म (X) पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी अमेरिका के उप राष्ट्रपति से हाथ मिलाते दिखे. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के लिए जेडी वेंस को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस ग्रेट विक्ट्री के लिए बधाई.’ वेंस ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘थैंक यू सो मच. आपसे मिलकर अच्छा लगा.’

पीएम मोदी की बातों को वेंस ने दोहराया

पीएम मोदी और अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को AI एक्शन समिट को संबोधित किया. वेंस ने पीएम मोदी की बातों को दोहराते हुए कहा, ‘जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है कि टेक्नोलॉजी कितनी भी आगे बढ़ जाए, पर वो इंसान की जगह नहीं ले सकती. दुनिया भर में AI की वजह से लोगों की नौकरियां जाने का खतरा है. ये लोगों के बीच बहुत बड़ा डर है.’

‘टेक्नोलॉजी के आने से जॉब खत्म नहीं होती’

जेडी वेंस ने कहा, ‘हमने पहले भी देखा है कि टेक्नोलॉजी के आने से जॉब खत्म नहीं होती. ये नेचुरल है. नई टेक्नोलॉजी आने के बाद मार्केट में नई तरह की जॉब क्रिएट होती हैं. हमे अपने लोगों को स्किल सिखानी होगी और नई तरह से उन्हें फिर से टेक्नोलॉजी की जानकारी देनी होगी.’

Welcome to Paris, my friend @NarendraModi! Nice to meet you dear @VP Vance! Welcome to all our partners for the AI Action Summit.

Let’s get to work! pic.twitter.com/yatkrVYv9x

— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 10, 2025

जेडी वेंस ने कहा, ‘वो पीएम मोदी की इन बातों की तारीफ करते हैं. AI लोगों को पहले से और ज्यादा प्रोडेक्टिव बनाएगी. AI इंसानों की जगह नहीं ले सकती. कभी भी टेक्नोलॉजी इंसानों की जगह नहीं ले पाएगी.’

ये भी पढ़े:

ट्रंप की राह पर ब्रिटेन! UK में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, भारतीय रेस्तरां भी लपेटे में





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *