Airtel के लिए खास होगा सोमवार का दिन, इस डील के बाद बाजार में मची हलचल

Airtel के लिए खास होगा सोमवार का दिन, इस डील के बाद बाजार में मची हलचल


शुक्रवार को भारती एयरटेल के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिली. करीब 3.1 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, यानी कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी एक ही दिन में खरीदी-बेची गई. ये सारे शेयर औसतन 1,820 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए, जो गुरुवार के बंद भाव से लगभग 2.5 फीसदी सस्ता था.

सिंगापुर की Singtel ने की हिस्सेदारी कम

इस हलचल के पीछे थी सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी Singtel, जिसने अपनी निवेश इकाई Pastel के ज़रिए Airtel में अपनी हिस्सेदारी घटाई. मार्च तिमाही तक Pastel के पास Airtel में 9.49 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें से अब करीब 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है. यह डील लगभग 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,600 करोड़ रुपये) में हुई और इसे भारत और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए बेचा गया.

Singtel के CFO ने क्या कहा?

इस डील के बाद, Singtel के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आर्थर लैंग ने कहा, “इस डील के ज़रिए हम अच्छे वैल्यूएशन पर मुनाफ़ा हासिल कर रहे हैं, जबकि Airtel में हमारी मज़बूत हिस्सेदारी बनी रहेगी. हमें ऐसे नए निवेशकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो भारत के 1 ट्रिलियन डॉलर के डिजिटल इकॉनमी के सपने में Airtel की भूमिका को समझते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि यह बिक्री Singtel28 ग्रोथ प्लान का हिस्सा है, जो पूंजी के अनुशासित इस्तेमाल और शेयर्होल्डर्स को लॉन्ग-टर्म रिटर्न देने पर केंद्रित है.

अब भी बड़ा निवेशक बना रहेगा Singtel

इस सौदे के बाद भी, Singtel के पास Airtel में 28.3 फीसदी हिस्सेदारी बची रहेगी, जिसकी कुल वैल्यू करीब 48 बिलियन डॉलर (लगभग 2.96 लाख करोड़) आंकी जा रही है. Singtel को इस डील से 1.4 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ है.

Airtel का धमाकेदार परफॉर्मेंस

13 मई को एयरटेल ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित किए और सबको चौंका दिया. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11,022 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही के 2,072 करोड़ से 432 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू, 47,876 करोड़, 27 फीसदी की ग्रोथ के साथ रही. वहीं, प्रति यूजर औसत कमाई 245 रुपये रही, जो पिछले साल 209 रुपये थी. इसके साथ ही, कंपनी ने FY25 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Price: अमेरिका-चीन की वजह से गिर गए सोने के दाम, क्या 10 ग्राम की कीमत 85 हजार तक जा सकती है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *