Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे

Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे


अगर आपके पास Android डिवाइस है तो हमेशा Google Play Store जैसे भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें. दरअसल, थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करना आपको भारी पड़ सकता है. गूगल ने इसके खतरे बताते हुए कहा कि इससे फोन में मालवेयर इंस्टॉल होने की संभावना बढ़ सकती है. मालवेयर से आपके डिवाइस से डेटा चोरी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान होने का भी खतरा है. 

गूगल ने बताया यह खतरा

एंड्रॉयड डेवलपर्स ब्लॉग में गूगल ने बताया कि अगर कोई यूजर प्ले स्टोर को छोड़कर किसी दूसरी जगह से ऐप्स डाउनलोड करता है तो इसमें मालवेयर होने की संभावना 50 गुना बढ़ जाती है. कंपनी ने कहा कि उसकी मजबूत प्राइवेसी पॉलिसी और थ्रेट डिटेक्शन के कारण उसने लगभग 23 लाख संदिग्ध ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर आने से रोक दिया है. हालांकि, कई बार मालवेयर वाली ऐप्स प्ले स्टोर पर भी आ जाती है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद हटाया जाता है. 

हाल ही में हटाई गईं थीं 300 से अधिक ऐप्स

हाल ही में ऐसी 300 से अधिक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया था, जो एंड्रॉयड 13 के सिक्योरिटी फीचर्स को बाइपास करते हुए यूजर्स डेटा की चोरी कर रही थी. इन्हें कुल मिलाकर 6 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया गया था. ये ऐप्स एड दिखाकर लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए उकसाती थी. ये फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी चुराने की फिराक में थीं. इन ऐप्स को वेपर नाम के ऑपरेशन के तहत ऑपरेट किया जा रहा था.

मालवेयर रोकने के लिए ये कदम उठाएगी गूगल

गूगल ने कहा है कि वह मालवेयर वाली ऐप्स को प्ले स्टोर पर आने से रोकने के लिए कई कदम उठाएगी. अब हैकर्स के लिए मलेशियस ऐप्स डाउनलोड कराने के लिए यूजर्स को अपने जाल में फंसाना मुश्किल हो जाएगा. साथ ही कंपनी अपने प्ले प्रोटेक्ट लाइव थ्रेट डिटेक्शन को भी एक्सपैंड कर रही है, जिससे प्ले स्टोर पर फर्जी ऐप्स को लिस्ट करना मुश्किल हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

इस मामले में ChatGPT से आगे निकला DeepSeek, भारतीयों को भी खूब लुभा रहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *