Apple की खास प्लानिंग! अब कैमरा वाले AirPods लाएगी कंपनी, यह है वजह

Apple की खास प्लानिंग! अब कैमरा वाले AirPods लाएगी कंपनी, यह है वजह


टेक दिग्गज Apple ने पिछले कुछ दिनों में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इनमें से iPhone 16e से लेकर iPad Air तक के मॉडल शामिल हैं. अब कंपनी अपना फोकस नए इनोवेशन की तरफ शिफ्ट कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने AirPods को कैमरा से लैस करने की तैयारी कर ली है. इस पर काम चल रहा है और अगले साल तक कैमरा वाले एयरपॉड्स बाजार में उतारे जा सकते हैं. 

एयरपॉड्स में मिलेगा कैमरा

बताया जा रहा है कि अपने आसपास के माहौल को समझने और बेहतर तरीके से इंटरेक्ट करने के नए एयरपॉड्स को कैमरा से लैस किया जाएगा. कैमरा मिलने से ऐपल के लिए एयरपॉड्स को विजुअल इंटेलीजेंस फीचर से लैस करना आसान हो जाएगा. अभी यह फीचर आईफोन 16 सीरीज में दिया जा रहा है. इसकी मदद से यूजर किसी भी चीज पर कैमरा फोकस कर उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं. बताया जा रहा है कि कैमरा वाले एयरपॉड्स AI और कैमरा की मदद से यूजर को उसके आसपास के माहौल के बारे में डिटेल से जानकारी दे पाएंगे. ये बिना ग्लासेस के ही स्मार्टग्लास वाले काम करेंगे.

अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद

ऐपल इस साल AirPods Pro 3 लॉन्च करेगी, लेकिन इसमें यह फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल के आखिर तक या 2027 में कैमरा वाले एयरपॉड्स लॉन्च हो सकते हैं. इसके साथ कंपनी स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. अगर ऐसा होता है तो मेटा के रे-बेन्स स्मार्टग्लासेस की टक्कर में ग्राहकों के पास एक और विकल्प मौजूद होगा.

फोल्डेबल आईफोन पर भी चल रहा काम

ऐपल पिछले काफी समय से पहले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है. इस साल की दूसरी तिमाही तक ऐपल इसके स्पेसिफिकेशन निर्धारित कर लेगी और तीसरी तिमाही से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है. अगले साल के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

क्या Telegram से है सुरक्षा को खतरा? यहां लग चुका है बैन, जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *