Rail Roko Campaign in Hyderabad: हैदराबाद में बीजेपी की विधान परिषद सदस्य कविता ने घोषणा की है कि जागृति संगठन के नेतृत्व में 17 जुलाई को रेल रोको कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका मकसद केंद्र सरकार पर बैकवर्ड क्लासेज (BC) आरक्षण बिल को लागू करने के लिए दबाव बनाना है.
कविता ने इस कार्यक्रम का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस मांग को लेकर तेलंगाना बीजेपी के नए अध्यक्ष रामचंद्र राव को पत्र भी लिखा है और उम्मीद जताई कि वे इस मुद्दे पर पहल कर पार्टी के नए कार्यकाल की पहली बड़ी जीत दर्ज कराएंगे.
तेलंगाना से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों को रोकने की योजना
उन्होंने दावा किया कि रेल रोको कार्यक्रम को कई राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है और इसके जरिए तेलंगाना से दिल्ली जाने वाली हर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कविता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, खासकर उस समय जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैदराबाद के दौरे पर हैं.
उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस बीसी वर्गों को दिए गए अपने वादे पूरे किए बिना स्थानीय निकाय चुनावों में कैसे उतर सकती है? उन्होंने आरोप लगाया कि खरगे सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता कभी भी संसद में बीसी आरक्षण के लिए मुखर होकर नहीं बोले. कविता ने मांग की कि खरगे को बीजेपी पर दबाव बनाना चाहिए ताकि बीसी समुदाय को 42% आरक्षण मिल सके. इसके साथ, उन्होंने सरकार से जातीय जनगणना का पूरा डेटा, विशेष रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर, सार्वजनिक करने की मांग को दोहराया, यह कहते हुए कि पुराने आंकड़े पर्याप्त नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में कविता ने दावा किया कि बीआरएस पार्टी भी इस रेल रोको प्रदर्शन का समर्थन करेगी. इसी बीच, बनकचर्ला (प्रोजेक्ट) मुद्दे पर भी बहस तेज हो गई है.
कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध रेड्डी ने लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध रेड्डी ने आरोप लगाया कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए है और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अनिरुद्ध रेड्डी ने यह भी कहा कि तेलंगाना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के समर्थक मौजूद हैं, जिससे कांग्रेस की स्थिति और उलझ गई है.
यह भी पढ़ेंः ‘4 से 6 जुलाई तक आरएसएस की होने वाली हैं कई बैठकें’, संघ के प्रचार प्रमुख ने दी जानकारी