Virat Kohli Test Retirement: वो 12 मई, 2025 की तारीख थी जब विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. चूंकि 5 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कहा था, वहीं भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पास आ रही थी, इसलिए विराट का संन्यास लेना बहुत चौंकाने वाला विषय रहा. अब आईपीएल के चेयरमैन (IPL Chairman 2025) अरुण सिंह धूमल ने विराट से रिटायरमेंट वापस लेने की खास रिक्वेस्ट की है.
न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए अरुण सिंह धूमल ने कहा कि विराट आज अपने पहले आईपीएल सीजन की तुलना में ज्यादा फिट लगते हैं. उनका कहना है कि RCB अगर ट्रॉफी जीत जाती है, उसके बाद भी कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग में खेल जारी रखना चाहिए.
विराट से रिटायरमेंट वापस लेने की मांग
विराट कोहली से टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की मांग करते हुए अरुण धूमल ने कहा, “पूरा देश चाहता है कि विराट कोहली खेलना जारी रखें. मैं यह भी चाहता हूं कि वो टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी पर विचार करें. मैं उम्मीद करता हूं कि वो आईपीएल से रिटायरमेंट ना लें क्योंकि वो क्रिकेट के सबसे बड़े एम्बेसडर रहे हैं.”
अरुण सिंह धूमल पहले BCCI के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि वो अभी बीसीसीआई से नहीं जुड़े हैं. मगर आईपीएल का संचालन बीसीसीआई ही करता है, इसलिए तकनीकी तौर पर अरुण धूमल अब भी बोर्ड के सदस्य हैं.
2 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं विराट कोहली
भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एकसाथ टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वहीं IPL 2025 के बीच उन्होंने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कहने की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. अब फैंस विराट को IPL और वनडे मैचों में ही खेलते हुए देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
IPL फाइनल के लिए BCCI ने की खास तैयारी, बारिश आने पर भी खेला जाएगा मैच? जानें कैसे