कौन कर सकता है आवेदन?
BECIL की इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है. अगर आप असिस्टेंट इंजीनियर या असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
वहीं, ड्राइवर, मैकेनिक और डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट जैसे तकनीकी या सपोर्ट स्टाफ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है. खास तौर पर मैकेनिक पद के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए सामान्य स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19,900 रुपये से लेकर 56,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा. सैलरी पद और योग्यता के आधार पर तय की जाएगी. यह सैलरी केंद्र सरकार के नियमानुसार निर्धारित है, जिसमें भविष्य में बढ़ोतरी की भी संभावना होती है.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 259 रुपये का शुल्क देना होगा. SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है, यानी उनके लिए आवेदन लगभग मुफ्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI