BJP Leader Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (14 फरवरी) को छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में छह अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता बिरजू राम तराम की हत्या से जुड़े मामले में की गई, जिसकी जांच पहले लोकल पुलिस कर रही थी. इस केस को 8 मार्च 2024 को NIA को सौंप दिया गया था.
अक्टूबर 2023 में BJP नेता बिरजू राम तराम की हत्या कर दी गई थी. उन्हें इंसास राइफल से गोली मारी गई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. शुरुआती जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया. NIA अब इस केस में गहन जांच कर रही है.
हत्या से जुड़ी साजिश का खुलासा करने में जुटी एजेंसी
NIA की टीमों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में छापेमारी की. ये छापे उन लोगों के घरों और ठिकानों पर मारे गए जिनके सीपीआई (माओवादी) संगठन से जुड़े होने की आशंका थी. इस कार्रवाई का उद्देश्य माओवादी नेटवर्क को कमजोर करना और हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करना है.
NIA के छापे में अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद
छापेमारी के दौरान NIA ने कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. इनमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव जैसी सामग्री शामिल है. ये सामान उन संदिग्धों के घरों से बरामद हुए हैं जो कथित तौर पर माओवादियों को शरण और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराने में शामिल थे.
माओवादी नेटवर्क पर NIA की सख्ती
NIA देशभर में माओवादी नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है जिससे इस हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो सकता है. एजेंसी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.