BJP से होगा अगला उपराष्ट्रपति! TDP, JDU सभी साथ, सामने आया अपडेट, जानें कब होगा बड़ा फैसला

BJP से होगा अगला उपराष्ट्रपति! TDP, JDU सभी साथ, सामने आया अपडेट, जानें कब होगा बड़ा फैसला



<p><!–StartFragment –></p>
<p class="pf0" style="text-align: justify;"><span class="cf0">पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले उपराष्ट्रपति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस पद को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक देश का अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी से ही होगा और सभी सहयोगी दल उसके साथ हैं. हालांकि अभी तक नाम को लेकर खुलासा नहीं हुआ है.</span></p>
<p class="pf0" style="text-align: justify;"><span class="cf0"><!–StartFragment –></span></p>
<p class="pf0" style="text-align: justify;"><span class="cf0">बीजेपी उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. वह अपना ऐसा उम्मीदवार सामने करेगी, जो कि पांच सालों तक का कार्यकाल पूरा कर सके. उम्मीदवार को चुनने के दौरान पार्टी कई कारकों पर विचार करेगी. जनता दल यूनाइटेड (</span><span class="cf1">JDU)</span><span class="cf0"> और तेलुगू देशम पार्टी (</span><span class="cf1">TDP</span><span class="cf0">) समेत सभी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. </span><span class="cf2">JDU</span><span class="cf0"> के नेता रामनाथ ठाकुर का नाम उपराष्ट्रपति की दौड़ में शामिल किया गया था, लेकिन मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक वे फिलहाल दौड़ से बाहर हैं. </span></p>
<p class="pf0" style="text-align: justify;"><span class="cf0"><!–EndFragment –></span></p>
<p class="pf0" style="text-align: justify;"><span class="cf0">अपडेट जारी है…</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *