Amazon Quick Service: ई-कॉमर्स सेवा में पहले से लगी अमेरिकी कंपनी अमेजन अब देश के अंदर क्विक डिलीवरी सर्विस के क्षेत्र में उतर आयी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी सेवा की शुरुआत हो गई है. इसके बाद 10 मिनट के अंदर Amazon Now पर अपने सामान की डिलीवरी बाकी देश के टॉप क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म- जेप्टो, इंस्टामार्ट, स्विग्गी और ब्लिंकिट की तरह से यहां करवा सकते हैं. इससे पहले बेंगलुरू में पिछले महीने सफल पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था.
क्विक सर्विस में तेज होगी प्रतिस्पर्धा
अब तक अमेजन से किसी भी सामान की खरीदारी करने पर उसके घर आने में एक से दो दिन का समय लगता था. ऐसे में क्विक सर्विस में अमेजन नाऊ को उतरने से अब आने वाले दिनों में प्रतिस्पर्धा और तेज हो जाएगी. जून में ईकॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस को बेंगलुरू में लॉन्च किया था. अब सबसे पहले इसने पश्चिमी दिल्ली से इसकी शुरुआत की है, जिसे पूरे शहर में शुरू कर दिया जाएगा.
पूरी दिल्ली में जल्द शुरू होगी सर्विस
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटव्यू में अमेजन इंडिया के वाइस प्रसिडेंट (ऑपरेशंस) अभिनव सिंह ने कहा कि दिल्ली के बड़े हिस्से में सेवा शुरू हो गई है और नेटवर्क बहुत तेजी के साथ फैल रहा है. जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाकी हिस्से में भी शुरू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि भारत में अमेजन ने अपनी डिलीवरी सर्विस को मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ डॉलर के निवेश की पिछले महीने घोषणा की थी. इसके बाद अमेजन की तरफ से देशभर में बड़ी संख्या में डार्क स्टोर्स खोलने पर जोर दिया जा रहा है. ये वो वेयर हाउस होते हैं जो शहर के अंदर बनाए जाते हैं, ताकि आसानी से और जल्दी से ऑर्डर की डिलीवरी हो पाए.