Boeing और GE एयरोस्पेस से उठा निवेशकों का भरोसा, लगातार बेच रहे हैं इन दो कंपनियों के शेयर

Boeing और GE एयरोस्पेस से उठा निवेशकों का भरोसा, लगातार बेच रहे हैं इन दो कंपनियों के शेयर


Boeing Shares: अहमदाबाद में एयर इंडिया के हादसे के बाद 13 जून को अमेरिका में शुरुआती कारोबार में बोइंग कंपनी के शेयर दबाव में रहे. प्री-मार्केट ट्रेडिंग में कंपनी के शेयरों में 1.5 परसेंट तक की गिरावट आई. वहीं, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बोइंग के शेयरों में 5 परसेंट तक की गिरावट आई, जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को शेयर 8 परसेंट से ज्यादा नीचे गिर गए थे. 

हादसे में 260 से अधिक मौतें

गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले एयर इंडिया के 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कंपनी के शेयरों पर निवेशकों का भरोसा कम होता नजर आ रहा है. इस हादसे में विमान में सवार यात्रियों व क्रू मेंबर्स सहित रिहायशी इलाके में विमान के टकराने से 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. 

इतनी आई शेयरों में गिरावट 

वहीं, ड्रीमलाइनर के लिए इंजन की सप्लाई करने वाली GE एयरोस्पेस के शेयर भी प्री-मार्केट ट्रेड में 2 परसेंट से ज्यादा गिर गए. बोइंग का यह वाइड-बॉडी वर्कहॉर्स विमान 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद बी जे मेडिकल कॉलेज कैंपस में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के समय विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक मौजूद थे. यह एयरक्राफ्ट लगभग 12 साल पुराना था और यह बोइंग 787 के इतिहास में विमान के पूरी तरह से नष्ट हो जाने की पहली घटना है. 

गुरुवार को बोइंग के शेयर करीब 5 परसेंट गिरकर 203.75 डॉलर पर बंद हुए और शुक्रवार को प्री-मार्केट ट्रेड में 1.5 परसेंट और गिरकर शेयर की कीमत 200.54 डॉलर पर आ गई. बोइंग पहले से ही जांच के दायरे में है और अब इस हादसे के बाद बोइंग के सेफ्टी रिकॉर्ड पर फिर से लोगों का फोकस गया है. 2019 से 2020 के बीच बोइंग के 737 मैक्स विमानों को दो दुर्घटनाओं के बाद ग्राउंड कर दिया गया था. 737 मैक्स ने नवंबर 2021 में भारत में फिर से अपनी सेवा शुरू की. 

ये भी पढ़ें:

‘मौत की उड़ान’ में सवार 242 लोगों में शामिल थे ये दो दिग्गज भी, परिवार संग जा रहे थे लंदन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *