BSF की स्ट्राइक में पाकिस्तान की 72 चौकियां हुई थीं तबाह… ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो आया साम

BSF की स्ट्राइक में पाकिस्तान की 72 चौकियां हुई थीं तबाह… ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो आया साम


Operation Sindoor New Video: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसको लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं. पहले सेना ने वीडियो और फोटो जारी करके इस ऑपरेशन की जानकारी दी. अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है और कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की 72 चौकियां तबाह कीं.

मंगलवार (27 मई, 2025) को जारी किए गए ऑपरेशन सिंदूर के एक नए वीडियो में बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी क्षेत्र में अंदर तक आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले दिखाए गए हैं. पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी जान बचाते हुए भागते दिख रहे हैं तो आतंकी ठिकानों को भी तबाह करते हुए दिखाया गया है. साथ ही पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करते हुए दिखाया गया है. 

‘लश्कर के लॉन्च पैड को कर दिया तबाह’

मीडिया को संबोधित करते हुए बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने कहा कि बीएसएफ ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए, जिनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बारा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया. जवाब में हमने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया और काफी नुकसान पहुंचाया.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *