CBSE की तरह पाकिस्तान में भी हैं 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए बोर्ड, जानिए कैसे होती है पढ़ाई

CBSE की तरह पाकिस्तान में भी हैं 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए बोर्ड, जानिए कैसे होती है पढ़ाई


भारत में CBSE की तरह पाकिस्तान में भी एक सेंट्रल बोर्ड शिक्षा के लिए है. फेडरल बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एंड सेकंडरी एजुकेशन (FBISE) पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था का एक अहम हिस्सा है, जो 1975 से देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस शैक्षिक संस्थान का मुख्यालय पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित है, जहां से यह अपने सभी शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन करता है.

पाकिस्तान में भी होती है बोर्ड परीक्षा 

FBISE का मुख्य कार्य माध्यमिक (9वीं और 10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) कक्षाओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन करना है. बोर्ड हर साल मार्च-अप्रैल में वार्षिक परीक्षा और अगस्त-सितंबर में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करता है. इसके अलावा, FBISE पाठ्यक्रम विकास, छात्रों को एडमिट कार्ड जारी करने, स्कूलों के रजिस्ट्रेशन और निरीक्षण, व शिक्षकों के प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करता है.

हर साल दो लाख से अधिक छात्र इस बोर्ड से देते हैं परीक्षा 

FBISE की पहुंच काफी व्यापक है. यह पाकिस्तान के फेडरल टेरिटरी (इस्लामाबाद) के सभी स्कूलों, पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा चलाए जाने वाले शैक्षिक संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों द्वारा संचालित स्कूलों, और विदेशों में स्थित पाकिस्तानी स्कूलों का प्रबंधन करता है. वर्तमान में, FBISE 30 से अधिक देशों में फैले 600 से अधिक शैक्षिक संस्थानों का प्रबंधन करता है, जिनमें हर साल लगभग 2 लाख छात्र परीक्षा देते हैं.

प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर इस्तेमाल होने वाली किताबें

पंजाब टेक्स्टबुक बोर्ड: पंजाब प्रांत के सरकारी स्कूलों के लिए पंजाब पाठ्यपुस्तक मंडल (Punjab Textbook Board) की तरफ से प्रकाशित किताबें इस्तेमाल होती हैं.

सिंध टेक्स्टबुक बोर्ड: पंजाब प्रांत की तरह ही सिंध प्रांत के सरकारी स्कूलों के लिए सिंध पाठ्यपुस्तक मंडल (Sindh Textbook Board) की तरफ से पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं, जिनका पढ़ाई में इस्तेमाल होता है.

खैबर पख़्तूनख़्वा टेक्स्टबुक बोर्ड: खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में सरकारी स्कूलों के लिए खैबर पख़्तूनख़्वा पाठ्यपुस्तक मंडल (Khyber Pakhtunkhwa Textbook Board) की ओर से प्रकाशित पुस्तकों का उपयोग होता है.

बलूचिस्तान टेक्स्टबुक बोर्ड: बलूचिस्तान प्रांत में अन्य प्रांतों को तरह सरकारी स्कूलों के लिए बलूचिस्तान पाठ्यपुस्तक मंडल (Balochistan Textbook Board) की तरफ से प्रकाशित किताबें इस्तेमाल होती हैं.

​इसी तरह पाकिस्तान में कई टेक्स्टबुक बोर्ड हैं जो अलग-अलग प्रांतों के लिए किताबें तैयार करने का कार्य करते हैं. भारत में भी अलग-अलग बोर्ड अपनी किताबें प्रकाशित करने का कार्य करते हैं. 

यह भी पढ़ें: CBSE की एक साल में दो बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यहां है हर सवाल का जवाब, सिलेबस से लेकर मार्कशीट तक हर जानकारी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *