CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां जानें कॉपी रीचेकिंग प्रोसेस सहित अन्य डिटेल्स

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां जानें कॉपी रीचेकिंग प्रोसेस सहित अन्य डिटेल्स


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है. रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और ट्रांसजेंडर छात्रों ने 100% सफलता हासिल की है.

हर साल कई ऐसे छात्र होते हैं जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होते और उन्हें लगता है कि उनकी कॉपियों का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है. ऐसे छात्रों के लिए CBSE ने इस बार 2025 से एक नया और पारदर्शी रीचेकिंग सिस्टम लागू किया है.

अब छात्र पहले अपनी कॉपी की स्कैन की गई फोटो कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद वे यह तय कर सकते हैं कि उन्हें मार्क्स वेरिफिकेशन या रीएवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन करना है या नहीं. इससे छात्र पहले खुद अपनी उत्तर पुस्तिका को देखकर जान पाएंगे कि कहां गलती हुई और उसके आधार पर सही फैसला ले सकेंगे.

कौन कर सकता है आवेदन और कैसे?

CBSE कक्षा 12 के वे सभी छात्र जो वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, इस प्रक्रिया का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

क्या है प्रक्रिया का अनुमानित टाइमलाइन?

उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने में 7 दिन तक का समय लग सकता है.
मार्क्स वेरिफिकेशन और रीएवैल्यूएशन की प्रक्रिया 15 दिन तक चल सकती है.

छात्र अब क्या करें?

छात्र cbseresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें. अगर संतुष्ट नहीं हैं तो उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन करें. फिर जरूरत के अनुसार रीचेकिंग या रीएवैल्यूएशन के लिए आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें किस जोन ने किया टॉप और कौन सा रहा सबसे पीछे  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *