Sam Altman on ChatGPT: अगर आप ChatGPT से बात करते समय ‘Please’ और ‘Thank You’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप अकेले नहीं हैं. लेकिन हो सकता है कि आपकी ये शालीनता OpenAI को उम्मीद से कहीं ज्यादा खर्चीली पड़ रही हो. हाल ही में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया कि यूज़र्स की विनम्रता के चलते कंपनी को हर साल “दर्जनों मिलियन डॉलर” की बिजली का खर्च उठाना पड़ रहा है.
एक्स पर यूजर्स का रिएक्शन
X (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र @tomieinlove ने मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या कंपनी इन ‘पॉलाइट चैट्स’ पर कोई खास खर्च उठा रही है? इस पर ऑल्टमैन ने जवाब दिया, “दर्जनों मिलियन डॉलर — लेकिन अच्छा खर्च है.” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा, “आप कभी नहीं जानते…” ऑल्टमैन का बयान इस ओर इशारा करता है कि कैसे लोग एक नॉन-सेंटिएंट एआई से भी इंसानी व्यवहार करने लगते हैं. चाहे सामने कोई असली इंसान न हो, फिर भी “प्लीज़” और “थैंक यू” जैसे शब्द बातचीत का हिस्सा बन जाते हैं. ये आदतें दिखाती हैं कि AI टूल्स अब हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का कितना अहम हिस्सा बन चुके हैं.
इन शब्दों से हो रहा ज्यादा खर्च
हर छोटे से “थैंक यू” के पीछे एक पावरफुल AI मॉडल काम करता है जिसे चलाने के लिए भारी मात्रा में बिजली चाहिए होती है. डेटा सेंटर्स केवल कंप्यूटिंग नहीं करते बल्कि गर्म होते हार्डवेयर को ठंडा रखने के लिए भी भारी कूलिंग सिस्टम की ज़रूरत होती है. जैसे-जैसे AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसका एनवायरनमेंट पर असर भी बढ़ रहा है.
प्रीमियम यूज़र्स और ‘महंगे शब्द’
जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग ChatGPT के पेड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए हर शब्द, यहां तक कि “धन्यवाद” भी अलग कीमत रखता है. क्योंकि इन सेवाओं में टोकन बेस्ड बिलिंग होती है यानी जितने ज़्यादा शब्द, उतना ज्यादा खर्च. हालांकि ये अतिरिक्त बिजली का खर्च सुनकर लोग चौंक सकते हैं लेकिन ऑल्टमैन का कहना है कि ये एक ज़रूरी निवेश है जो AI को ज़्यादा नेचुरल और इंसानी बनाने में मदद करता है.
सोशल मीडिया पर हलचल
ऑल्टमैन की इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने मज़ेदार और व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं दीं हैं. किसी ने लिखा, “अगर भविष्य में AI ने राज करना शुरू किया, तो शायद वो उन्हीं को बख्शेगा जिन्होंने हमेशा विनम्रता दिखाई.” एक और यूज़र ने ‘टर्मिनेटर’ और ‘मैट्रिक्स’ जैसी फिल्मों का हवाला देते हुए कहा, “शायद Skynet को याद रहेगा कि हम विनम्र थे!”
यह भी पढ़ें:
Google को तगड़ा झटका, एंटीट्रस्ट केस में मिली हार, बेचना पड़ेगा Ad मैनेजर!