CIA हेडक्वार्टर के बाहर दिखा संदिग्ध, गार्ड्स ने मारी गोली, हिरासत में लिया गया शख्स

CIA हेडक्वार्टर के बाहर दिखा संदिग्ध, गार्ड्स ने मारी गोली, हिरासत में लिया गया शख्स


CIA Headquarters: अमेरिका के वर्जिनिया में स्थित सीआईए (CIA) मुख्यालय के बाहर गुरुवार (22 मई 2025) को एक शख्स को वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी गई. हालांकि उस शख्स की जान नहीं गई. सुरक्षाबलों ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है. यह घटना ऐसे समय में घटी है जब कुछ ही घटों पहले वाशिंगटन डीसी के कैपिटल ज्यूइश म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई.

सीआईए मुख्यालय के मेन गेट को किया गया बंद

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक CIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा से जुड़ी एक घटना घटी है, जिस वजह से कर्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि सीआईए मुख्यालय के मेन गेट को बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने को कहा गया है.

सिक्योरिटी गार्ड और संदिग्ध में हुई मुठभेड़

फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह गोलीबारी वाशिंगटन डीसी में बुधवार रात को मारे गए दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या से जुड़ी है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि हिरासत में लिए जाने से पहले सिक्योरिटी गार्ड की उस संदिग्ध से मुठभेड़ भी हुई थी. फिलहाल इस संदिग्ध के बारे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

इजरायली एंबेसी स्‍टाफ की हत्‍या के बाद हुई घटना

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार (21 मई 2025) को इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना यहूदी म्यूजियम के पास हुई. यहूदी म्यूजियम वाशिंगटन डीसी में FBI के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है. सुरक्षाबलों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. हत्या करने से पहले आरोपी ने फलस्तीन को आजाद करो के नारे लगाए.

इजराइली नेता बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह दूतावास के कर्मचारियों पर वाशिंगटन में यहूदी विरोधी घृणा के कारण की गई गोलीबारी की घटना से स्तब्ध हैं. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका हत्यारे को न्याय के कटघरे में लाकर रहेगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *