‘Congress मतलब DNA ऑफ इमरजेंसी’, रेवंत रेड्डी के ‘नंगा परेड करवाने’ की धमकी पर भड़की बीजेपी

‘Congress मतलब DNA ऑफ इमरजेंसी’, रेवंत रेड्डी के ‘नंगा परेड करवाने’ की धमकी पर भड़की बीजेपी


तेलंगाना में महिला पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर पत्रकारों को कथित तौर पर धमकी देने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने (X) पर अपने वीडियो के माध्यम से तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार से कांग्रेस ने हमेशा से मीडिया के अधिकारों पर कुठाराघात किया है. इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी के दौरान मीडिया पर सेंसरशिप लगाने का काम किया. पंडित नेहरू ने एक संशोधन लाकर मीडिया के बोलने की आजादी पर अंकुश लगाया और मजरुह सुल्तानपुरी को जेल में डाला’.

पत्रकारों को रेवंत रेड्डी की धमकी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ ऑनलाइन पोस्ट की जा रही अपमानजनक सामग्री पर गुस्सा जताया है’. उन्होंने कथित तौर पर पत्रकार के रूप में प्रस्तुत होने वालों और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘वे ऐसी सामग्री पोस्ट करने वालों को नंगा करके परेड करवाएंगे क्योंकि उन्हें मेरे परिवार की महिलाओं पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है’.

महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी
रेवंत रेड्डी का गुस्सा विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी पर था, जिस पर उन्होंने उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया. इससे पहले एक किसान ने कथित तौर पर तेलंगाना के सीएम के परिवार और कांग्रेस सदस्यों के खिलाफ चुनावी वादे पूरे ना करने पर हिंसा की धमकी दी थी. पुलिस ने पिछले सप्ताह इस संबंध में एक स्थानीय यूट्यूब चैनल से जुड़ी 2 महिलाओं पर मामला दर्ज किया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने बीआरएस कार्यालय परिसर के अंदर किसान की धमकी का वीडियो बनाया था.

शहजाद पूनावाला का राहुल गांधी पर निशाना
शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘राजीव गांधी मीडिया विरोधी 2 बिल लेकर आए. कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में 14 पत्रकारों को बॉयकॉट किया था. अभी तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार ने सुबह 5 बजे महिला पत्रकार को गिफ्तार करा दिया क्योंकि उन्होंने राज्य के किसानों की वास्तविक स्थिति बताने का काम किया था. वो किसानों की आवाज बनीं. तो कांग्रेस ने उन्हें गिरफ्तार करा दिया’.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूनावाला ने कहा, ‘वो फ्रीडम ऑफ प्रेस, मोहब्बत की दुकान और डेमोक्रेसी की बात करते हैं लेकिन जो उनके मुख्यमंत्री कर रहे हैं क्या प्रेस फ्रीडम को बढ़ाने वाला काम है, क्या ये मोहब्बत की दुकान है’. राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा, आप वियतनाम या चाहे जहां भी हो, वहां से इस पर जवाब दें’. 

ये भी पढ़ें:

‘जूतों की आवाज से पता चल जाता था समय’, पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में सुनाया दिलचस्प किस्सा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *