Crude Oil: अमेरिका में कच्चे तेल पर हलचल मची, भारत में क्यों तेल सस्ता होने की आस जगी

Crude Oil: अमेरिका में कच्चे तेल पर हलचल मची, भारत में क्यों तेल सस्ता होने की आस जगी


USA Crude Oil Rate: अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे मनाया जा रहा है और इसके पहले वहां आज सुबह से कच्चे तेल के दामों को लेकर ऐसा रुख देखा गया कि वहां हलचल देखी जा रही है. अमेरिका में आज सुबह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है और इसके बाद कच्चे तेल की कीमतों को लेकर एकदम से अनुमान बदलता देखा जा रहा है. अमेरिका में आगे भी कच्चे तेल के दामों को लेकर चिंता क्यों है, ये आप यहां जान सकते हैं.

थैंक्सगिविंग पर अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार कम होने का था अंदाजा

ग्लोबल बाजार के जानकारों ने ये अंदाजा दिया था कि थैंक्सगिविंग के मौके पर अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार कम होगा क्योंकि सीजनल और त्योहारी मांग ज्यादा देखी जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अमेरिका में फिलहाल मांग कम हुई है. इसी के असर से यूएसए में कच्चा तेल सस्ता हुआ है और ये परेशानी का सबब हो सकता है. दरअसल अमेरिका और चीन जैसे तेल की खपत वाले देशों मे मांग कम हुई है और ओपेक+देशों की तरफ से जनवरी में ईंधन की संभावित कटौती पर विचार होने की खबर अहम है. 

इस समय किस स्तर पर हैं तेल के दाम

ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस समय मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 73.24 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर मिल रहा है, हालांकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी WTI क्रूड के दाम 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ही हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.11 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर मिल रहा है. 

भारत में कच्चे तेल के दामों का कैसा असर

अमेरिकी बाजारों में कच्चे तेल के भाव भले ही नीचे आ रहे हैं, भारत में कच्चे तेल के दामों में गिरावट का अच्छा असर देखने को मिल सकता है.जब भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट नीचे आने पर भारत में वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) के रेट सस्ते होने की आस जाग ही जाती है. हालांकि पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से इसे लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा रहा है. भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम देखें तो ये लंबे समय से यथावत बने हुए हैं.

दिल्ली में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल का ताजा रेट 94.77 रुपये प्रति लीटर पर ही बना हुआ है और ये लंबे समय से यथावत बने हुए हैं. 

दिल्ली में डीजल का रेट 87.57 रुपये प्रति लीटर पर ही बना हुआ है और इसमें भी कोई बदलाव लंबे समय से नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें

Life Certificate: बस 2 दिन बाकी, जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं किया तो रुकेगी पेंशन, लास्ट मिनट की हेल्प यहां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *