CSK का मालिक खुलेआम करता था फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने फिर उगली आग

CSK का मालिक खुलेआम करता था फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने फिर उगली आग


Lalit Modi Accused N Srinivasan Fixing: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी फिर से चर्चाओं में हैं. उन्होंने IPL फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन पर फिक्सिंग के संगीन आरोप लगा डाले हैं. श्रीनिवासन BCCI के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं और उनके ललित मोदी के साथ मतभेद किसी से छुपे नहीं हैं. अब एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए ललित मोदी ने सीएसके के मालिक पर अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं.

इस वायरल पॉडकास्ट पर ललित मोदी ने बताया कि एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में अंपायरों की अदला-बदली किया करते थे. उन्होंने कहा, “उन्होंने अंपायरों को बदलने का काम भी किया, वो CSK के मैचों में CSK के अंपायरों को काम दिया करते थे. यह मुझे अच्छा नहीं लगता था क्योंकि वो खुलेआम फिक्सिंग कर रहे थे. मैंने जब उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो वो मेरे खिलाफ चले गए.”

फिर से उछला एंड्रयू फ्लिंटॉफ का मुद्दा

ललित मोदी ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ पर हुए विवाद पर फिर से बड़ा बयान दिया है. दरअसल CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने IPL 2009 के ऑक्शन में एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खरीदने के लिए नीलामी को फिक्स कर दिया था. ललित ने फिर से उस विषय को उछालते हुए बताया कि श्रीनिवासन की जिद थी कि वो फ्लिंटॉफ को खरीदना चाहते थे और हर एक फ्रैंचाइजी को उनके द्वारा की गई फिक्सिंग के बारे में जानकारी थी.

ललित मोदी ने अपने नए बयान में कहा, “हां, हमने ऑक्शन में फिक्सिंग की थी. हर एक फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी थी. हमने सबसे कहा था कि फ्लिंटॉफ पर बोली ना लगाएं क्योंकि श्रीनिवासन उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. वो राह में कांटा बनना चाह रहे थे क्योंकि उनका मानना था कि IPL का प्रयोग सफल नहीं होगा.”

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: RCB में शामिल होने के बाद फिल साल्ट ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *