IPL 2025 का मैच नंबर 8 आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई में शामिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. आरसीबी के लिए आज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के बाद कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ये पिच पिछले मैच से थोड़ा बेहतर होगा. अभी तक ओस नहीं आई है और हमें नहीं पता कि कब आएगी, इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
17 सालों से चेपॉक पर CSK के खिलाफ नहीं जीती RCB
चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. दोनों टीमों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं, इनमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं जबकि सिर्फ 11 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं. चेपॉक पर तो आरसीबी का प्रदर्शन और भी खराब है. आरसीबी ने चेपॉक पर सीएसके के खिलाफ 2008 में एकमात्र मैच जीता था, जबकि इसके बाद 8 लगातार मैचों में सीएसके ने आरसीबी को मात दी है. सीएसके के खिलाफ चेपॉक पर जीत के लिए आरसीबी 17 सालों के इंतजार को आज खत्म करना चाहेगी.
आरसीबी अभी अंक तालिका में टॉप पर है, टीम का नेट रन रेट (+2.137) अन्य टीमों से बेहतर है. चेन्नई चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. आज किसी टीम को सीजन में पहली हार झेलनी पड़ेगी.