CUET PG 2025 के लिए NTA ने जारी की डेट, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

CUET PG 2025 के लिए NTA ने जारी की डेट, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2025) की एग्जाम डेट्स जारी कर दी गई हैं. इस बार परीक्षा 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होंगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में होगा. एग्जाम कुल 43 शिफ्ट में संपन्न होगा.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट के लिए इस बार 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इस वर्ष परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. अधिकांश विषयों के लिए परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगी, लेकिन कुछ विशिष्ट विषयों में केवल एक ही भाषा का माध्यम होगा.

शहर सूचना पर्ची 10 दिन पहले जारी होगी

बताते चलें कि परीक्षा से 10 दिन पहले, एनटीए परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी के लिए शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी करेगा. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG से डाउनलोड कर सकेंगे.

चार लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण

CUET PG 2025 परीक्षा में इस बार 4,12,024 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक
  • तीसरी शिफ्ट: शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक

यह भी पढ़ें: ये है एक ऐसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां SC-ST के लिए 50 प्रतिशत सीटें हैं रिजर्व, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

ये हैं जरूरी दिशा-निर्देश

41 भाषा शोध पत्रों की परीक्षा केवल संबंधित भाषाओं में होगी. एमटेक और उच्च विज्ञान से जुड़े पेपर केवल अंग्रेजी में होंगे. आचार्य पाठ्यक्रम के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन के पेपर त्रिभाषी (हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजी) होंगे. हिंदू अध्ययन के विषय की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी. परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट और एडमिट कार्ड की जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?

कहां मिलता है दाखिला?

इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालय और शामिल प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मौका मिलता है. परीक्षा के नतीजे आने के बाद काउंसलिंग व अन्य दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया आयोजित होती हैं.

यह भी पढ़ें- पैरा मेडिकल में करियर बनाने के लिए ये हैं टॉप-10 कॉलेज, सीट से लेकर फीस तक जानें हर बात

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *