CUET UG में घटी पेपरों की संख्या, अब सिर्फ इतने सब्जेक्ट चुनने का मिलेगा ऑप्शन

CUET UG में घटी पेपरों की संख्या, अब सिर्फ इतने सब्जेक्ट चुनने का मिलेगा ऑप्शन


विश्वविद्यालयों में दाखिले से जुड़े कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) में कई अहम बदलाव किये गये हैं. वर्ष 2025 यानी अगले सत्र से यह पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. 

साथ ही इसमें प्रश्नों को चुनने का ऑप्शन नहीं होगा, बल्कि सभी प्रश्नों के उतर देने पड़ेंगे. इसके साथ ही विषयों को लेकर भी कोई बाध्यता नहीं होगी. जरूरी नहीं कि उन ही विषय में परीक्षा दें जिन्हें आपने 12 वीं क्लास में पढ़ा है. अब 63 की जगह 37 सब्जेक्ट में परीक्षा देनी होगी. परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी. छात्र-छात्राएं पांच विषयों में ही परीक्षा दे सकेंगे. स्कोर की वैधता एक एकेडमिक ईयर के लिए ही होगी.

सीयूईटी में सुधार को लेकर प्रस्ताव पर एक नजर

  • यह परीक्षा अब अधिकतम एक घंटे की होगी, पहले यह 45 से 60 मिनट की होती थी.
  • अब छात्र अधिकतम पांच विषयों में ही परीक्षा दे सकते हैं. इससे पहले 2024 में छह विषयों का ऑप्शन दिया गया था. 2023 में 10 और 2022 में नौ विषयों को चुनने का विकल्प दिया गया था. छात्र-छात्राओं को 63 की जगह अब केवल 37 विषयों का विकल्प मिलेगा.
  • सीयूईटी-पीजी की अवधि भी 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दी गई है.
  • डोमेन विशिष्ट विषयों को 29 से घटाकर 23 कर दिया गया है, हटाए गये डोमेन विशिष्ट पेपर उद्यमिता, टीचिंग, एप्टीट्यूड और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स हैं.

हर पेपर में आएंगे 50 प्रश्न

2024 में जहां जनरल टेस्ट में 60 में से 50 प्रश्न हल करने होते थे, बाकी पेपर में 50 में से 40 सवाल हल करने होते है. लेकिन, 2025 में कोई च्वाइस नहीं होगी. हर पेपर में में 50 सवाल हल आएंगे और 250 नंबर का पेपर होगा. सही जवाब के लिए पांच नंबर मिलेंगे और गलत जवाब देने पर एक नंबर का जाएगा. इस तरह से हर पेपर में एकरूपता होगी और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी आसान होगी.

23 डोमेन सब्जेक्ट में से करना होगा चुनाव

इस बार जो 23 विषय रखे गए है, उनमें अकाउंट बुक कीपिंग, बिजनेस स्टडीज, एग्रीकल्पर, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स-अप्लाईड मैथमेटिक्स, बायोलोजी-बायोलोजिकल साइस-बायोकेमिस्ट्री-बायोटेक्नॉलजी, परफॉर्मिंग आटर्स (डांस, ड्रामा, म्यूजिक), फाइन आर्ट-विजुअल आर्ट कमर्शल आर्ट, ज्योग्राफी, जियोलोजी, हिस्ट्री, होमसाइंस, मास कम्यूनिकेशन, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलाजी, सोशियॉलाजी, संस्कृत, एन्वायरनमेटल साइंस, नॉलेज ट्रेडिशन प्रैक्टिस इन इंडिया, फिजिकल एजुकेशन (योग स्पोर्ट्स), एंथ्रोपोलोजी, इकनॉमिक्स बिजनेस इकनॉमिक्स, कप्यूटर साइंस इंफर्मेटिक्स प्रैक्टिस शामिल है.

13 भाषाओं में से चुनना होगा पेपर

13 भाषाओं (लैंग्वेज) में असमिया, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भाषा के पेपर होंगे. बाकी जो 20 लैंग्वेज के पेपर (विदेशी भाषाओं सहित) हटाये गए है, उनमें एडमिशन जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट की परफॉर्मेंस के हिसाब से होगा. 

2022 में सीयूईटी का प्रयोग शुरू किया गया था. पहले दो साल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) हुआ. तीसरे वर्ष 2024 में CUET-UG को हाईब्रिड मोड में किया गया, जिसमें 15 विषयों की ऑफलाइन परीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें-

भारत की टॉप-500 कंपनियां कौन-सी हैं, जिनमें छात्रों को मिलनी है इंटर्नशिप?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *