DC vs RR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, जानिए कैसा है यहां का IPL रिकॉर्ड

DC vs RR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, जानिए कैसा है यहां का IPL रिकॉर्ड


DC vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का 32वां मैच आज अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए आज होने वाले मैच के लिए यहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा. और यहां का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है.

दिल्ली कैपिटल्स अपने जीत रथ पर सवाल थी, टीम ने लगातार 4 मैच जीते थे लेकिन पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने उन्हें हराया. ये दिल्ली की इस सीजन पहली हार थी और वो भी अपने होम ग्राउंड पर. आज होने वाला मुकाबला इस ग्राउंड पर सीजन का दूसरा मैच है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसकी हालत ख़राब है, उसने 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. आज अक्षर पटेल एंड टीम के पास अच्छा मौका है कि जीतकर अंक तालिका में नंबर 1 का स्थान हासिल करे.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो कुल 29 मैच खेले गए हैं, इनमें दोनों टीमें लगभग बराबर ही रही है. दिल्ली ने 14 और राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं.

अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड

  • कुल मैच- 90
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 43 बार
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 46 बार
  • टॉस जीतने वाली टीम ने जीते- 45 बार
  • टॉस हारने वाली टीम ने जीते- 44 बार
  • सर्वाधिक टीम स्कोर- 266/7 (SRH ने DC के खिलाफ बनाए)
  • सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 128 (RCB के लिए क्रिस गेल और DC के लिए ऋषभ पंत)
  • सबसे अच्छा स्पेल- 5/13 (MI के लिए लसिथ मलिंगा ने DC के खिलाफ)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रनों का अंबार लगेगा, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है. छोटा ग्राउंड है तो बल्लेबाजों को उसका भी फायदा मिलेगा. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 200 से ऊपर का स्कोर बनाए नहीं तो बचाव करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. यहां का आउटफील्ड भी तेज है, जो पॉवरप्ले में बल्लेबाजों को मदद करेगा. स्पिनर्स के मुकाबले यहां तेज गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलने की संभावना है. टॉस जीतने वाले कप्तान को यहां पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहिए.

दिल्ली में 16 अप्रैल की शाम का मौसम

आज बुधवार, 16 अप्रैल की शाम को मौसम गर्म रहेगा, लेकिन अच्छी बात ये हैं कि गर्म हवाएं नहीं चलेंगी जबकि पहले मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की थी. आज रात को भी तापमान में असामन्य बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में पारा 6-7 डिग्री तक कम रहेगा. 9 बजे के बाद तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *