अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के बीच भारत के साथ मौजूदा रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एससीओ शिखर सम्मेलन वाली फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.
हाल ही में पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई नेता चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए थे. इस शिखर सम्मेलन को ट्रंप के कड़े टैरिफ के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.